सुशांत को चाय में मिलाकर ड्रग्स देती थी रिया चक्रवर्ती, वॉट्सएप चैट में कई ड्रग डीलर्स से संपर्क होने की बात भी आई सामने

प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जाँच के दौरान रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट हासिल की है। इन चैट्स के मुताबिक अभिनेत्री कई ड्रग डीलर्स के संपर्क में थी और वह सुशांत को चाय में मिलाकर ड्रग्स दिया करती थी।

0
538

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case update) में ईडी (ED) ने अपनी जाँच के दौरान रिया चक्रवर्ती की वॉट्सएप चैट (Rhea Whatsapp Chat) हासिल कर ली है। ईडी ने यह यह वॉट्सएप चैट सीबीआई (CBI) और एनसीबी (Narcotics control bureau) के साथ शेयर की है। एनसीबी के साथ चैट शेयर करने के बाद बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स लेती थी और सुशांत की चाय में भी वह ड्रग्स मिला दिया करती थी। रिया की चैट से यह खबर प्राप्त हुई है। खबरों के मुताबिक रिया कई ड्रग डीलर्स से संपर्क में थी।

रिया की वॉट्सएप चैट में लिखा है कि चाय या कॉफी में चार बूँद मिला दो और 30-45 मिनट में इसका असर शुरू हो जाएगा। इस पूरे मामले में मूलरूप से चार लोगों का नाम सामने आ रहा है। पहला नाम गौरव आर्या का है, जो एक बड़ा ड्रग डीलर बताया जा रहा है। दूसरा और सबसे अहम नाम जया शाह का है। कॉल रिकॉर्ड्स के अनुसार जया और रिया के बीच 100 से अधिक बार कॉल्स पर बात हुई है। सुशांत की मौत के बाद रिया ने पहला कॉल भी जया शाह को ही किया था।

एक अन्य नाम सैमुअल मिरांडा का है। सुशांत के कुक नीरज का कहना है कि सैमुअल दिवंगत अभिनेता के लिए एक खास प्रकार की सिगरेट लाया करते थे। इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा था कि सुशांत अपनी मौत वाले दिन दुबई के बड़े ड्रग डीलर अयाश खान से मिले थे। हालांकि रिया चक्रवर्ती के वकील ने ड्रग से संबंधित सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि रिया ने आजतक कभी ड्रग्स नहीं लिए हैं। साथ ही वकील का यह भी कहना है कि उनकी क्लाइंट अपना ब्लड टेस्ट कराने के लिए भी तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here