जिस देश में नारी को देवी के समान माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है। जिस देश की यह धारणा है कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है उस घर में देवता निवास करते हैं। आज वह देश न जाने किस मोड़ पर खड़ा है, यह सोचकर ही हमें शर्म आती है। 1 दिन पहले एक होनहार छात्रा का निधन इसी छेड़खानी से बचने के कारण सड़क दुर्घटना में हो गया था और आज एक और खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है जिसने इंसानियत को और सारे मजहब को दरकिनार कर दिया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 9 वर्षीय बच्ची की बलात्कार के आरोप में एक मदरसा के शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर की एक बच्ची के बलात्कार के आरोप में शिक्षक मौलाना अरशद रहमानी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र 25 साल है। एशियानेट की रिपोर्ट के अनुसार मौलाना बच्ची के परिवार को धमकी दे रहा है और यह कह रहा है कि वह बच्ची से निकाह कर लेगा। इसके अलावा 25 साल का मौलाना अरशद रहमानी पीड़ित बच्ची के परिजनों पर केस वापस लेने का दबाव भी बना रहा है।