देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र,पंजाब समेत कई प्रदेशों में संक्रमण बेकाबू होता भी दिखाई दे रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की सरकार भी अपने प्रदेश को इस संक्रमण से बचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब यह निर्देश दे दिए गए हैं कि दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की रेंडम जांच की जाए। माना जा रहा है बृहस्पतिवार से जो लोग दिल्ली से नोएडा आएंगे उनकी रेंडम जांच की जाएगी।विदेशों व अन्य प्रदेशों से होली मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। बाहर से आए लोगों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने आरडब्ल्यूए, एओए समेत अन्य सामाजिक संगठनों व निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी कार्यक्रम में भाग न लेने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार बढ़ते हुए मामलों ने प्रदेश के अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है क्योंकि अभी तक सारे विद्यालय खुले भी नहीं थे और धीरे-धीरे दोबारा विद्यालयों को बंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश में कुछ समय बाद ही संपन्न होने हैं।
स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए डीएम सुहास एलवाई ने बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर आरडब्ल्यूए को चेतावनी दी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से बाहर से आने वाले लोगों की जिला प्रशासन को समय पर जानकारी देने की भी अपील की। पहले के मुकाबले संक्रमण की दर भी चार गुना अधिक हो गई है। बताया जा रहा है अब जो लोग होली मनाने के लिए अपने घर आएंगे उनकी भी जांच की जाएगी।मंगलवार को जिले में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 17 स्वस्थ हो गए। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25,799 हो गया है। इनमें 128 सक्रिय है। अब तक 25,580 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। ढाई माह से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।