बाबा रामदेव ने दिए कोरोनावायरस को बेअसर करने के कुछ टिप्स, आप भी खुद को और अपने परिवार को बचाय इस खतरनाक वायरस से

0
655

एक ओर जहाँ पूरा विश्व कोरोनावायरस का तोड़ ढूंढने में लगा है, वहीं दूसरी ओर भारत के प्रसिद्ध योग गुरू बाबा रामदेव ने इसे रोकने का उपाय भी बता दिया है। बाबा रामदेव ने बताया कि जिन लोगों की रोग-निरोधक क्षमता कमजोर है या फिर रेस्पिरेट्री सिस्टम संबंधित कोई अन्य समस्या है, तो उन लोगों को इस वायरस से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस वायरस की चपेट में अधिकांश 50-60 या उससे अधिक की उम्र के लोग ही आ रहे हैं। ऐसे में बाबा रामदेव का दावा हैं कि उनकी ये टिप्स कोरोनावायरस को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है-

गिलोय का काढ़ा है असरदार

बाबा रामदेव ने बताया कि गिलोय से बड़ा एंटीवायरस इस पूरे विश्व में नहीं है। गिलोय की लकड़ी को काली मिर्च और तुलसी के पत्तों के साथ पकाकर, काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। यह काढ़ा आजतक डेंगू, स्वाईन फ्लू और चिकनगुनिया के हज़ारों-लाखों मरीजों को ठीक कर चुका है। ऐसे में उनका दावा है कि कोरोनावायरस के असर को खत्म करने में भी ये रामबाण की तरह काम करेगा।

रोजाना प्राणायाम की आदत डालें

बाबा रामदेव ने बताया कि वे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया होकर आए हैं, लेकिन उन्हें इस वायरस से कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति रोजाना भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाती और अनुलोम-विलोम करता है, उसका यह वायरस कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

एहतियात बरतना भी है जरूरी

इस वायरस से बचने के लिए बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि जब भी आप अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाए तो मास्क अवश्य लगाएं और लोगों को छूने या हाथ मिलाने से बचने का प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here