तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए राजीव बनर्जी को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, बंगाल के बाहर मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा

TMC छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले विधायक राजीव बनर्जी को गृह मंत्रालय की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। पश्चिम बंगाल में उन्हें कड़ी सुरक्षा मिलेगी इसके अलावा राज्य के बाहर उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।

0
230

तृणमूल कांग्रेस धीरे-धीरे टुकड़ों में बटती जा रही है। कुछ समय पहले ही तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया था और उसके बाद तृणमूल कांग्रेस से धीरे-धीरे लोगों का सिलसिला भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए चल रहा है। हालही में राजीव बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की बागी विधायक वैशाली डालमिया और प्रबीर घोषाल भी बीजेपी में शामिल हुए थे। यह सभी नेता पहले विशेष विमान से गृह मंत्री अमित शाह से मिले और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइन हो गये। बताया जा रहा है तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले राजीव बनर्जी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। पश्चिम बंगाल में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा वहीं राज्य के बाहर उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है। क्योंकि पश्चिम बंगाल में लगातार देखा गया है कि सत्ताधारी पार्टी छोड़कर जो लोग दूसरी पार्टी में जाते हैं वे सत्ताधारी लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। पश्चिम बंगाल में फिलहाल 294 विधानसभा सीटें हैं जिन पर अप्रैल मई के महीने में चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि इस बार पूर्ण बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बने। तथा पश्चिम बंगाल को भारतीय संस्कृति से जोड़कर हिंदुत्व को मजबूत किया जा सके। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा की ओर से ही आरोप लगाया जाता है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हिंदुत्व को कमजोर करने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here