रेलवे ने होली से ठीक पहले फिर शुरू की कुछ नई ट्रेंस, लोगों की भावनाओं को देखते हुए लिया गया अहम फैसला

कोरोना के बाद एक बार फिर से उत्तर रेलवे कुछ ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर चुका है । इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते है। इन ट्रेनों के चलने से पंजाब, राजस्थान के साथ ही दक्षिण भारत के यात्रियों को सुविधा होगी। नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी तथा चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी ट्रेनों का नाम इस लिस्ट में शामिल है।

0
416
चित्र साभार: ट्विटर @PiyushGoyal

कोविड-19 धीरे धीरे अपना प्रभाव कम करने लगा था लेकिन अभी एक बार और बड़ी लहर भारत के कई हिस्सों में देखी जा रही है। इसी बीच भारत का सबसे प्रमुख त्योहार होली सामने आ चुका है और होली के लिए लोग अपने घर निश्चित रूप से वापस जाते हैं। कुछ समय पहले रेलवे की ओर से यह घोषणा की गई थी कि कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया जा रहा है जो कुछ समय बाद चलाई जाएंगी। लेकिन इसी बीच लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह सामने आई कि वह लोग अपने घर कैसे जाएंगे? इसी समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुए कुछ और ट्रेनों को चालू कर दिया है।

नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस

भारत के प्रमुख हिस्सों को कवर करने वाली नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस एक प्रमुख ट्रेन है।10 अप्रैल से यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से रोजाना शाम 04.30 बजे चलेगी। अमृतसर से यह तड़के 04.55 बजे रवाना होगी। अपने सफ़र में यह ट्रेन अंबाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर और ब्यास रेलवे स्टेशनों होगा।

दिल्ली अमृतसर शताब्दी

ठहराव अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर शहर और ब्यास स्टेशन से गुजरने वाली दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस 15 अप्रैल से चलाई जाएगी। ये ट्रैन प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7:15 बजे चलेगी।

चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी

चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन को हफ्ते में बुधवार छोड़कर अन्य सभी प्रमुख दिनों पर चलाया जाएगा। चंडीगढ़ से प्रारंभ होने का इस ट्रेन के लिए समय 12:15 निर्धारित किया गया है। मार्ग में यह ट्रेन अंबाला छावनी और करनाल स्टेशन पर रुकेगी।

चेन्नई-हज़रत निजामुद्दीन गरीबरथ

सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को चेन्नई से सुबह 06.05 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से अपराह्न 03.35 बजे प्रस्थान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here