राहुल गांधी ने पंजाब के असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं से की मुलाकात, पूछा-चुनाव में कैप्टन न हों चेहरा तो कितने विधायक करेंगे पार्टी से बगावत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की है। बताया जा रहा है राहुल गांधी ने नेताओं से पूछा है कि अगर चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद का दाबेदार ना बनाया जाए तो कितने विधायक पार्टी से बगावत करेंगे।

0
551

कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कला है अब समाप्त होती नहीं दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश से लेकर कई प्रमुख राज्यों में कांग्रेस की इसी अंदरूनी कलह के कारण पार्टी का जनाधार के समाप्त हो गया है। पंजाब में अपनी सरकार को दोबारा बनाने के लिए कांग्रेस के सभी नेता पार्टी को एक रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसी श्रंखला में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की है। ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने नेताओं से पूछा है कि यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जाए, तो कितने विधायक पार्टी से बगावत करेंगे? वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पार्टी पर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित तीन सदस्‍यीय कमेटी के समक्ष अपने मुद्दे फिर रखे। उन्‍होंने पार्टी की कार्यवाहक अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए फिर समय मांगा है। उनको अब तक सोनिया से मुलाकात के लिए समय नहीं मिला है।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और हाईकमान की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी के साथ एक बार फिर बैठक हुई है। वहीं पंजाब के छह मंत्रियों, एक सांसद व पांच विधायकों ने राहुल गांधी के साथ एक-एक करके मुलाकात की। पंजाब कांग्रेस के उच्चस्तरीय सूत्रों तथा दैनिक जागरण के अनुसार राहुल गांधी से मिले अधिकतर विधायकों व नेताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व को समाप्त करने और पार्टी की बागडोर नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में देने का प्रस्ताव रखा है। ज्यादातर विधायकों ने राहुल के साथ हुई बातचीत को लेकर बात नहीं की लेकिन परगट सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को बताया गया है कि जब तक लंबित मुद्दे हल होते तब तक बात आगे नहीं बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here