राहुल गांधी ने खुद को बताया कश्मीरी पंडित, कहा- “मैं एक कश्मीरी पंडित हूं,मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद को कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) बताया है। राहुल गांधी ने कहा, मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है।

0
554
चित्र साभार: ट्विटर @INCIndia

भारतीय राजनीति बहुत जल्दी ही परिवर्तन के मूड में आ जाती है। 2014 से पहले इज्जत बहुसंख्यक समाज का वोट लोग खुलेआम नहीं ले पाते थे वे आज खुद को बहुसंख्यकों का सबसे बड़ा हिमायती बताने में लगे हैं। जो कांग्रेस के कार्यकाल में कश्मीरी पंडितों का भीषण नरसंहार हुआ था आज उसी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद को कश्मीरी पंडित बताया है। राहुल गांधी का कहना है कि मैं एक कश्मीरी पंडित हूं मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है। और मैं जब भी जम्मू-कश्मीर आता हूं तो मुझे अपना घर सा लगता है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया।आपको बता दें कि राहुल गांधी दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को त्रिकुटा नगर (Trikuta Nagar) में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

राहुल गांधी ने कहा, मैं कश्मीरी पंडित हूं… मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है। आज सुबह कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मैंने मुलाकात की। उन लोगों ने बताया कि कांग्रेस ने उनके लिए काफी योजनाओं लागू की थी।लेकिन भाजपा ने उनके लिए कुछ नहीं किया। मैंने उनसे वादा किया है कि मैं उनके लिए कुछ करूंगा। राहुल ने कहा, जम्मू कश्मीर आकर मैं खुश हूं… लेकिन मुझे इस बात का दुख भी है कि जम्मू कश्मीर में आपके बीच में प्यार भाईचारे की भावना है। भाजपा और संघ उस भावना को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि अर्थव्यवस्था को चोट लगे। राहुल ने कहा, भाजपा ने जम्मू कश्मीर को कमजोर किया। आपसे राज्य का दर्जा छीन लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here