राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, “सत्ता की करीबी कुछ पूंजीपतियों की मदद की”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नोटबंदी का मकसद अपने कुछ उद्योगपतियों की मदद करना था।

0
344

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ” 4 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक हमला शुरू किया था। उन्होंने किसानों श्रमिकों और छोटे दुकानदारों को नुकसान पहुंचाया था। मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि अर्थव्यवस्था को 2% का नुकसान होगा और यह हमने देखा था।” राहुल गांधी ने यह भी कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह लड़ाई काले धन के खिलाफ है। लेकिन ऐसा नहीं है राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि यह एक झूठ था। यह आप पर हमला था। मोदी आपका पैसा लेना चाहते थे। उसे अपने दो तीन उद्योगपति मित्रों को देना चाहते थे। आप लाइनों में खड़े हुए उस लाइन में उनके उद्योगपति मित्र नहीं थे। आपने अपना पैसा बैंकों में रखा और प्रधानमंत्री मोदी ने उस पैसे को अपने दोस्तों को दे दिया और उन्हें 3, 50, 000 करोड रुपए की कर्ज माफी कर दी।”

हम आपको बता दें राहुल गांधी ने इसके अलावा यह भी कहा, “मोदी ने त्रुटिपूर्ण जीएसटी लागू की और छोटे मध्यम कारोबारी बर्बाद हो गए। क्योंकि उन्होंने अपने तीन-चार पूंजीपति दोस्तों के लिए रास्ता साफ किया।” गांधी ने आरोप लगाया, “अब किसानों को तीन नए कृषि कानूनों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। जो किसानों को खत्म कर देंगे।” राहुल गांधी ने कहा, “मोदी ने भारत का गौरव उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।”

Image Source: Tweeted by @INCIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here