जयपुर | कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर में अपनी रैली (yuva aakrosh rally) के दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण में कहा कि, “पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर मौन हैं। सीएए(CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) पर लंबे भाषण देने वाले मोदी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते।”
राहुल गाँधी ने देश की घटती विकास दर को लेकर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार के समय देश की ग्रोथ रेट 9% थी, जो अब घटकर 5% रह गई है। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को पैसा देते थे, जिससे बाजार की खपत बढ़ती थी और ग्रोथ होती थी, लेकिन मोदी ने इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ा, इसलिए उन्हें यह बात समझ नहीं आती।
इसके बाद राहुल गाँधी ने नोटबन्दी और जीएसटी (GST) को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा आपकी जेब से 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए निकाल कर नरेंद्र मोदी ने 15 सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ कराया। नोटबंदी और जीएसटी पर उन्होंने कहा- “किसी से भी पूछ लीजिए जीएसटी से क्या फायदा हुआ? कोई नहीं बोलेगा। सिर्फ अंबानी और अडानी को फायदा हुआ। खुद नरेंद्र मोदी को अब तक समझ नहीं आया कि जीएसटी क्या है।”
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses #YuvaAakroshRally in Jaipur, Rajasthan https://t.co/CiEZtWHs3D
— Congress (@INCIndia) January 28, 2020
राहुल ने अपने भाषण (yuva aakrosh rally) में जयपुर के युवाओं को आकर्षित करते हुए कहा- हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है। अमेरिका के पास हथियार, सबसे बड़ी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी है। सऊदी के पास तेल है। हिंदुस्तान के पास करोड़ों युवा हैं। आज हिंदुस्तान का युवा कॉलेज स्कूल में जाकर पढ़ता है, लेकिन पढ़ाई के बाद उसे रोजगार नहीं मिलता। हमारे पीएम जहां भी जाते हैं, एनआरसी सीएए और एनपीआर की बात करते हैं। इस समस्या पर पीएम एक शब्द नहीं बोलते।”
Image Source: Tweeted by @INCIndia