पंजाब कांग्रेस पंजाब में दोबारा चुनाव जीतने के लिए हर तरीका अपनाने के लिए तैयार है। इसके लिए ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब में पंजाबियों के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियों में 100% का आरक्षण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि वह जल्द ही सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए लगभग शत-प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक कानून लाएंगे।
द ट्रिब्यून से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं पंजाबियों के लिए नौकरी के अवसरों पर कानूनी टीम से परामर्श कर रहा हूं। अक्सर पड़ोसी हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और यहां तक कि दिल्ली के उम्मीदवारों को स्थानीय लोगों की जगह पर नौकरी दी जाती है। मेरी कोशिश होमगार्ड के 5,000 पदों सहित एक लाख रिक्तियों को भरने की होगी।’ उन्होंने ये भी कहा कि कुशल और अकुशल कार्यबल के न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि की गई है।
लोकलुभावन फैसलों को लेकर जब चन्नी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि कैसे लोगों को टैक्स का बोझ डाले बिना उन्हें रियायत देनी है। तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वह सरकारी खर्च में कटौती करेंगे और टैक्स चोरी पर लगाम कसेंगे। मुख्यमंत्री चन्नी का कहना है कि प्रदेश में किसी भी हद पर भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा।