बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से मुंबई के वर्सोवा थाने में पूछताछ हो रही है यह बताया जा रहा है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार समन जारी करते वक्त पुलिस ने उनसे कहा था कि बिना परमिशन मुंबई से उन्हें बाहर नहीं जाना होगा। एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। अनुराग से पूछताछ के बीच पायल को मेडिकल के लिए कपूर अस्पताल भी ले जाया गया है।
Had a great meeting with honorable @maha_governor Shri @BSKoshyari Sir 🙏🏼. He had supported me and we have to go all the way. The naysayers will be there but I will not stop, not stop and not stop. Bring it on!! pic.twitter.com/76OANU9x5Y
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 29, 2020
अनुराग कश्यप के खिलाफ धारा 376 यानि बलात्कार का आरोप धारा, 354 यानी महिला की मर्यादा भंग करने के लिए उस पर हमला करना धारा, 341 यानी किसी महिला को गलत तरीके से रोकना धारा, 342 यानि किसी को बंधक बनाना और धारा 376 जो गैर जमानती धारा है पूछताछ सही होने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
Thank you @MumbaiPolice … @anuragkashyap72 has been called tomorrow at versova police station for summoning and questioning. Let's hope justice prevails….!!
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 30, 2020
अभिनेत्री पायल घोष ने मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। उन्होंने अनुराग से अपनी जान को खतरा बताया था। राजभवन के बाहर आकर एक्ट्रेस ने कहा था रेप का आरोपी सड़क पर खुलेआम घूम रहा है। इसीलिए मुझे सुरक्षा दी जाए!.. पायल ने कहा था कि अगर जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया जाता तो भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी। इसके लिए पुलिस पुलिस ने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पायल ने मुंबई के वर्सोवा थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई थी उनका आरोप है कि 2013 में वर्सोवा की एक लोकेशन पर पायल का रेप किया था।
पायल के आरोपों को अनुराग कश्यप ने खारिज कर दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी थी। उन्होंने लिखा था, ‘क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’
Image Attribution: Middya.sud / CC BY-SA