प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद है इस समय पूरा मध्य प्रदेश कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। 29 मई को भोपाल की दीवारों पर यह पोस्टर लगे मिले जिसमें लिखा है कि हमारा सांसद लापता है। गुमशुदा की तलाश इस पोस्टर में कहा गया है कि भोपाल कोरोनावायरस से जूझ रहा है लेकिन हमारा सांसद कहीं भी नजर नहीं आ रहा है।
“दिग्विजय कर रहे लोगों की मदद, सांसद लापता” कांग्रेस
इन पोस्टरों का सहारा लेकर कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला, साउथ भोपाल सीट से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जनता को अपने जनप्रतिनिधि के बारे में जानने का अधिकार है। ऐसे समय में जब कोरोना वायरस से भोपाल जूझ रहा है। तब दिग्विजय सिंह लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन यहां की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर कहीं नजर नहीं आ रही है।
भारतीय जनता पार्टी का पलटवार
कांग्रेस के इस हमले पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है, “भोपाल की जन प्रतिनिधि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर लापता नहीं हैं, वे दिल्ली में अपना इलाज करा रही हैं और पल-पल वे अपने कार्यकर्ताओं से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फोन के जरिए छात्रों, बुजुर्गों, मजदूरों एवं महिलाओं की मदद के लिए कदम उठा रहीं हैं।” मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने पीटीआई से कहा कि सांसद बता चुकी हैं कि वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। वहां कैंसर और आंखों का इलाज चल रहा है।
पहले भी सांसद की मौजूदगी पर उठाए गए थे सवाल
15 मई के दिन भी इसी तरह के पोस्टर भोपाल की गलियों में देखे गए थे। जिस पर भाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था, “मैं अस्वस्थ हूं। कांग्रेस की प्रताड़नाओं का दंश मैं आज भी झेल रही हूँ। कांग्रेस के मेरे बारे में असंवेदनशील बयान उनकी निम्न मानसिकता का परिचायक है। कांग्रेस हमेशा से महिलाओं का, सन्यासियों का और राष्ट्र भक्तों का अपमान करती रही है।”
मैं अस्वस्थ हूं। कांग्रेश की प्रताड़नाओं का दंश मै आज भी झेल रही हूं कांग्रेस के मेरे बारे में असंवेदनशील बयान उनकी निम्न मानसिकता का परिचायक है कांग्रेश हमेशा से महिलाओं का सन्यासियों का और राष्ट्र भक्तों का अपमान करती रही है।हमारे मा.विधायक रामेश्वर जी का कांग्रेसको सटीक जवाब। https://t.co/rJvMH0F6EJ
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) May 15, 2020