प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोच्चि मंगलुरू प्राकृतिक पाइप लाइन का उद्घाटन किया।उद्घाटन के मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, राज्यपाल वजुभाई वाला, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के अलावा केंद्रीय व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उपस्थित हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत में सभी का अभिनंदन किया। इस उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,” पाइपलाइन अपना कार्य प्रारंभ करेगी तब करोड़ों रुपए का विदेश खर्च बचेगा। भारत के विकास को लेकर जितना कार्य अभी हो रहा है उतना कार्य कभी भी नहीं हुआ। हम भाग्यशाली हैं कि हम इस विकास के दौर के साथी हैं। यह पाइप लाइन जिन जिलों से गुजरेगी वह व्यवसायिक और औद्योगिक इकाइयों को प्राकृतिक गैस की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही इसके प्रयोग से वायु प्रदूषण भी कम होगा,जिससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा। आंकड़ों के अनुसार इस कार्य से करीब 12 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। “
Dedicating the Kochi – Mangaluru Natural Gas Pipeline to the nation. #UrjaAatmanirbharta https://t.co/u8x0hQGUcR
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2021
प्रधानमंत्री ने गिनाए प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के फायदे
- इससे दोनों राज्यों के लोगों की ईज ऑफ लिविंग बढ़ेगी।
- यहां के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का खर्चा कम होगा।
- अनेक शहरों में गैस सिस्टम का माध्यम बनेगी।
- सीएनजी सिस्टम का आधार बनेगा।
- मंगलुरू कार्यक्रम को ऊर्जा देकर खाद बनाने में सहायता मिलेगी।
- बंगलुरु रिफाइनरी को स्वच्छ ईंधन मिलेगा।
- दोनों राज्यों में प्रदूषण कम होगा।
- जितना कार्बन एमीसन इससे कम होगा उतना लाखों पेड़ लगाकर मिल सकता है।
- बेहतर पर्यावरण बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहायक बनेगा।
- प्रदूषण कम होने से पर्यटक बढ़ेंगे।