एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अब भारत वैक्सीन का इंतजार भी कर रहा है। देश में कोरोना महामारी के बीच अब भारत के प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस इन की सफलता की गति विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। टीकाकरण रोलआउट के लिए वैक्सीनेटर और तकनीकी प्लेटफार्म को जोड़ने एचसीडब्ल्यू तक पहुंचाने कोल्ड चैन इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि के लिए जनसंख्या समूह की प्राथमिकता जैसे विभिन्न मुद्दों पर इस मीटिंग में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में पीएमओ से जुड़े अधिकारी,नीति आयोग, विदेश मंत्रालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
Held a meeting to review India’s vaccination strategy and the way forward. Important issues related to progress of vaccine development, regulatory approvals and procurement were discussed. pic.twitter.com/nwZuoMFA0N
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2020
अलार्म भारत द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन की बात करें तो भारत में तीन कंपनियों का ट्रायल विभिन्न चरणों में चल रहा है। इसमें भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में शुरू हो चुका है अभी तक आए इसके नतीजे कारगर साबित हुए हैं । वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद तथा मध्यप्रदेश के कुछ नगरों में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं पहले की अपेक्षा अब संक्रमण काबू में आता दिखाई दे रहा है। यह आस लगाई जा रही है कि अगर कोरोना वैक्सीन सफलतापूर्वक भारत को प्राप्त हो गई तो निश्चित रूप से भारत इस कोरोना की जंग को जीत लेगा।
Image Source: Tweeted by @BJP4India