पायल घोष ने मांगी प्रधानमंत्री मोदी से मदद, बोली, “माफिया गैंग मुझे मार डालेगा”

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि आप मेरी मदद कीजिए वरना यह माफिया गैंग मुझे मार डालेगा।

0
297
पायल घोष ने मांगी प्रधानमंत्री मोदी से मदद, बोली,

भारतीय फिल्म जगत पर अब कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। कुछ समय पहले भारतीय फिल्म अभिनेत्री पायल घोष ने भारतीय फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर शारीरिक शोषण का तथा बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया था। अब पायल घोष ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में मदद मांगी है उन्होंने पीएम ऑफिस, प्रधानमंत्री मोदी और रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया, उसमें लिखा, माफिया गैंग उन्हें मार डालेंगे इससे पहले कंगना रनौत भी बॉलीवुड के माफिया गैंग को लेकर कई तरह के ट्वीट कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर पायल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सर और रेखा मैम ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और बता डालेंगे।”

इससे पहले पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का नाम भी लिया था। जिसके बाद रिचा चड्ढा ने पायल घोष पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। और अदालत में सुनवाई के बाद उन्होंने यह कहा, ” उनकी लड़ाई सिर्फ अनुराग कश्यप से है उनका रिचा चड्डा से कोई लेना देना नहीं है। ” पायल घोष ने कहा कि वह कितने अच्छे महान और रॉकस्टार इंसान है, कि उनकी दोनों बीवियां उन्हें छोड़ कर चली गई। मेरी जिंदगी में अगर कोई अच्छा लड़का आएगा तो मैं सिर्फ उसके साथ रहना नहीं चाहूंगी बल्कि प्रार्थना करूंगी कि वह सात जन्मो तक मेरे साथ रहे। लेकिन अनुराग कश्यप तो इतने अच्छे थे फिर भी उनकी दोनों पत्नी और उनके साथ 7 साल भी नहीं रही। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here