बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, ” अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की तथा बलात्कार किया। ” अब इस घटना के बाद उनका एक और बयान आया है एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा ” मैं एक ऐसे परिवार से आती हुँ, जहां महिलाओं को काम करने की इजाजत नहीं होती। मैं अपने आपको अपने परिवार की महिलाओं की पायोनियर मानकर चल रही थी। लेकिन मिस्टर कश्यप ने जो किया वह मुझे लगातार परेशान करता रहा, तब मैंने फैसला किया मुझे इसे बंद कर देना चाहिए। मैं मानती हूं कि पहले मुझमें हिम्मत नहीं थी लेकिन अब है। मैं जानती थी कि अगर मैं सामने आ कर बात नहीं रखूंगी तो यह घटना मुझे हमेशा परेशान करती रहेगी। ” पायल ने बताया ” मैं पैनिक अटैक की दवा ले रही हूं।… मुझे लगातार यह डर रहता है कि मेरे साथ जो हुआ, उसके बाद मुझ पर हमला किया जाएगा !…मैं रात में लाइट भी बंद नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि कोई व्यक्ति मुझ पर हमला कर देगा। मेरी बहन हमेशा कहती है कि मैं अक्सर रात में नींद में चीखने लगती हुँ, कि कोई मुझ पर हमला कर रहा है!…मैंने पैनिक अटैक महसूस किए हैं,क्योंकि चक्कर और दम घुटने का एहसास कराते हैं।”
पायल ने इंटरव्यू में बताया मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ उनके ऑफिस मिली थी जब उन्होंने मुझे घर आकर मिलने को कहा तो मैं अपने ड्राइवर के साथ गई ऑफिस में मीटिंग के दौरान उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया था और बताया था कि कैसे बड़े एक्टर्स लगातार उनके संपर्क में थे उस समय मुझे लगा कि एक ऐसे आउटसाइडर से बात करना अच्छा है जिसने खुद को बड़ा बनाया है मुझे वह इंस्पिरेशनल लगे क्योंकि वह स्टैंड अच्छी चल रही है उन्होंने कुछ तो अपने दम पर बनाया है इसलिए जब उन्होंने मुझे घर बुलाया तो मैंने ज्यादा नहीं सोचा मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझ पर चांस मारने की कोशिश करने वाले बॉलीवुड की पहली डायरेक्टर एक्टर नहीं है लेकिन बाकी होने में रीना का सम्मान किया और उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश नहीं की यह मुख्य अंतर है मैंने जो उन्हें ना कहा तो उन्होंने इसका सम्मान नहीं किया।