देश में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसी संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार विभिन्न विभाग कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है वहीं कुछ ट्रेन का रूट भी डायवर्ट कर दिया है। अगर आप अपने घर जाना चाहते हैं या ट्रेन के माध्यम से कोई और यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है
निम्नलिखित रेल हो चुकी है रद्द
- 21 से 23 मार्च 2021 तक के लिए ट्रेन नंबर 09116/09115 रद।
- 24 मार्च 2021 को रेल गाड़ी संख्या 02973 सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच से रद्द कर दी गई है।
- रेल गाड़ी संख्या 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद हो चुकी है।
- रेल गाड़ी संख्या 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।
- रेल गाड़ी संख्या 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद रहेगी।
- रेल गाड़ी संख्या 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।
- ट्रेन संख्या 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद रहेगी।
- ट्रेन संख्या 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद रहेगी।
कोरोना की रोकथाम के लिए इस तरह कार्य कर रहा है रेलवे
- राज्य सरकारों की सहायता से विभिन्न स्टेशनों पर हेल्प डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं।
- रेल के डिब्बों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को उपलब्ध होने वाले भोजन को पूरी शुद्धता और स्वच्छता के साथ तैयार किया जा रहा है।
- सामूहिक सभा, प्रशिक्षण, सम्मेलन आदि से संबंधित बैठकों को हतोत्साहित किया जा रहा है।
- स्क्रीनिंग और सफाई से जुड़े कर्मचारियों को आवश्यक गैजेट्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
- रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के पीए सिस्टम पर नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं। इन घोषणाओं में शामिल हैं- क्या करें और क्या न करें से संबंधित जानकारी से आम लोगों को अवगत कराना, बार-बार हाथों को धोना, एक दूसरे से आवश्यक दूरी बनाए रखना, छींकने और खांसने के दौरान मुंह को ढ़कना, यदि किसी को बुखार है तो सावधानी बरतना (यात्रा न करें और तुरंत डॉक्टर के पास रिपोर्ट करें) और रेल परिसर में कहीं भी न थूकें।