मोदी सरकार के 2.0 के 1 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित खास कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिस्सा लिया। इस दौरान ओवैसी ने लॉकडाउन और मजदूरों के हालातों को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। सरकार एक साल का जश्न किस कारण से मना रही है? कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन पूरी तरह से असंवैधानिक है। लॉकडाउन के कारण देश के 25 करोड़ मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार से तीखा सवाल करते हुए कहा, “सरकार किस बात की खुशी मना रही है? 12 करोड़ लोगों की लॉकडाउन के कारण नौकरी जा चुकी है। लॉकडाउन के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। आज लॉकडाउन के कारण देश का मजदूर सड़कों पर आ चुका है।”
उन्होंने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। अगर अच्छी व्यवस्था की गई थी, तो मोदी सरकार बताए कि 10 दिन में 80 लोग ट्रेन में कैसे मर गए? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दुनिया में भारत अकेला ऐसा देश है जहां लॉकडाउन खत्म होने की कगार पर है और कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा गया है। जबकि दुनिया के बाकी देशों में लॉकडाउन के कारण कोरोना के मामले घटे हैं।