Raktanchal Review: देखिए कैसे पूर्वांचल बना रक्तांचल, सत्या घटना पर आधारित है Mx Player की ये नई वेब सीरीज़

0
1330

मुख्य कलाकार: क्रांति प्रकाश झा, निकितन धीर, विक्रम कोचर, प्रमोद पाठक, रोंजिनी चक्रवर्ती

निर्देशक: रीतम श्रीवास्तव

कहाँ देखें- एमएक्स प्लेयर (Mx Player)

आजकल क्राइम और सस्पेंस पर आधारित वेब सीरीज़ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए एक सत्य घटना पर आधारित एक नई सीरीज़ रक्तांचल (Raktanchal Web series) हाल ही में रिलीज़ हुई है। यह सीरीज़ एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। 1980 के दशक में गाज़ीपुर, गोरखपुर और बनारस जैसे इलाकों में क्राइम और माफिया की दहशत अपने चरमसीमा पर थी और पूर्वांचल (Purvanchal) देखते ही देखते रक्तांचल में तब्दील हो गया था। उसी दौर की निर्देशक रीतम श्रीवास्तव ने दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की है। यदि आप भी क्राइम और थ्रीलर सीरीज़ देखने का शौक रखते है तो ये रिव्यू अंत अवश्य पढ़ें।

कहानी

सीरीज़ की पूरी कहानी विजय सिंह (कांति प्रकाश झा) और वसीम खान (निकितन धीर) के आसपास ही घूमती है। वसीम खान पूर्वांचल का एक बड़ा माफिया होता है, जिसके वर्चस्व और खौफ के किस्से दूर-दूर तक फैले होते हैं। वसीम खान और उसके आदमी, आम लोगों पर अत्याचार करते हैं। विजय सिंह के पिता एक समाजसेवी होते हैं और एक दिन अचानक वे गरीब मजदूरों के हक के लिए आवाज़ उठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वसीम खान का खास आदमी गुल्ली सिंह उनकी हत्या कर देता है। इसके बाद विजय सिंह अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए शराफत की दुनिया छोड़ अपराध की दुनिया में कदम रखता है। अंत में जीत किसकी होती है, ये तो आपको सीरिज़ देखने के बाद ही पता चलेगा।

एक्टिंग और निर्देशन

इस सीरीज़ (Raktanchal) में आपको कोई बड़ा चेहरा देखने को नहीं मिलेगा। सीरीज़ में अधिकतर छोटे कलाकारों को ही मुख्य भूमिका में रखा गया है। विजय सिंह के रूप में क्रांति प्रकाश झा खुद एक मसीहा के रूप में पेश करने में कामयाब हो जाते हैं। सीरीज़ के मुख्य विलेन बने निकितन धीर अपने किरदार के हिसाब से थोड़े कमजोर नज़र आते है। एक विलेन के तौर पर वे दर्शकों के दिल में अपनी दहशत पैदा नहीं कर पाते। इसके अलावा त्रिपुरारी के किरदार में प्रमोद पाठक और सनकी के रोल में विक्रम कोचर की एक्टिंग अच्छी है। सीरीज़ की एक मात्र मुख्य एक्ट्रेस रोंजिनी चक्रवर्ती की एंट्री थोड़ी लेट होती है, लेकिन अपने होने का अहसास अच्छी तरह करा देती हैं। अन्य सभी कलाकार अपने रोल के हिसाब से फिट नज़र आते है।

क्या है सीरीज़ की खासियत

सीरीज़ में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर प्रकाश डालने की कोशिश की है। इसके अलावा शराब और कोयले के ठेकों के लिए किस तरह राजनेताओं और माफियाओं के बीच साझेदारी होती है, यह भी सीरीज़ में अच्छी तरह से दिखाया गया है। यदि आप सेक्रेड गेम्स (Sacred Games), मिर्ज़ापुर (Mirzapur) या हाल में रिलीज़ हुई अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज़ पाताल लोक (Paatal lok) से इसकी तुलना करते है तो ये थोड़ी कमजोर साबित हो सकती है। सीरीज़ में कई जगह डायलोग्स भी थोड़े फीके नज़र आते है। लेकिन इसके बावजूद एमएक्स प्लेयर की अन्य सीरीज़ के मुकाबले ये काफी बेहतर है। पिछले कुछ समय से एमक्स प्लेयर लगातार अपने कंटेंट को अच्छा बनाने की कोशिश कर रहा है। पूरी सीरीज़ में शायद ही कोई सीन ऐसा हो, जिसमें गाली-गलौच का इस्तेमाल नहीं किया गया हो। इसीलिए यह सीरीज़ आप अपने परिवार के साथ बैठकर ना देखें तो बेहतर रहेगा। पूर्वांचल के क्राइम को करीब से देखना चाहते है तो एक बार ये सीरीज़ अवश्य देखें। इस सीरीज़ में कुल 9 एपिसोड्स (Total episodes in Raktanchal) हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here