सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सुब्रमण्यम स्वामी और पप्पू यादव जैसे नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है तो वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच नहीं करनी चाहिए। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। इसी बीच कंगना रनौत ने बयान देते हुए कहा है, “अगर मैं अपने दावों को साबित नहीं कर सकी तो मैं पद्मश्री लौटा दूंगी।”
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कंगना ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपनी इस वीडियो में कहा था, “सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि यह एक प्लांड मर्डर है।” कंगना को इसी साल भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है। कंगना ने पहले भी कहा था, “जो भी बातें मैंने वीडियो में कहीं हैं वह पहले से ही पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं और मैं उन सभी बातों को सिद्ध भी कर सकती हूं।”
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बंगले में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद कई राजनेताओं ने अभिनेताओं ने और अलग-अलग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी मौत को गलत ठहराया था। कुछ लोगों ने यह भी कहा था, “सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी आत्महत्या के पीछे फिल्म इंडस्ट्री और अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों का हाथ है।” लगातार उनके फैंस इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बिहार के नेता पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी और उसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।