ममता की चंडी पाठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कसा तंज बोले, ” दीदी का हृदय परिवर्तन नहीं हुआ है यह तो हार का डर है”

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में चल रही राजनीति के भी पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्ला भाषा से की और भगवान श्री राम के नाम से अपना संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि पश्चिम बंगाल की जनता इस बार ममता बनर्जी के विरोध में खड़ी है।

0
488
चित्र साभार: ट्विटर bjp4india

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर बम से हमला किया गया। उसके बाद भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। पश्चिम बंगाल में मचे इस राजनीतिक घमासान के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ममता बनर्जी पर जमकर बरसे और कई प्रमुख बातों का जिक्र भी किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया की सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह पवित्र भूमि है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां तो आज पानी तक की किल्लत हो गई है। महिलाओं को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ता है। पहले वामपंथियों ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। पशुओं को पालने में जो दिक्कत होती है, वह भी मैं जानता हूं। खेती-किसान, उद्योग को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी अपने ही खेल में लगी है। इन लोगों ने पुरुलिया को जल संकट से भरा जीवन दिया है। टीएमसी ने इस इलाके को पलायन, घाव भरा शासन दिया है। इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े इलाके के तौर पर बना है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस इलाके में टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं हैं। यहां हैंडिक्राफ्ट का जबरदस्त का है, उसे बढ़ावा दिया जाएगा। ऐसा जल संकट देश के अन्य इलाकों में भी रहा है, लेकिन जहां बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला है, वहां हमारी सरकारों ने सैकड़ों किलोमीटर पाइप लाइन खिंचाई और हजारों तलाब बनवाए। पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेलवे और रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। 50,000 करोड़ रुपये की लागत ईस्टर्न रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर काम शुरू भी हो चुका है। 2 मई के बाद यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो विकास में तेजी आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है, जो टीएमसी के जरिए गरीबों के हक को लूटती है। पूरा बंगाल जानता है, कोयला माफिया, बालू माफिया को किसका संरक्षण मिला हुआ है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए दीदी की सरकार माओवादी हिंसा को भी बढ़ावा देती है। इसका नुकसान गरीब लोगों को उठाना पड़ता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here