अब आप 250 रूपये की किट से कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, केवल 15 मिनट में सामने आ जाएगा रिजल्ट

आईसीएमआर के द्वारा बताया गया है कि 250 रूपये की कोरोना किट का प्रयोग करके आप घर बैठे अपना और अपने परिवार का कोविड टेस्ट कर सकते हैं।

0
472
Close up of microbiologist hand with surgical gloves holding a positive blood test result for coronavirus. Test tubes rack with blood sample for covid-19 virus, on white background with copy space.

कोरोना की जांच कराने के लिए अब आपको अस्पताल नहीं जाना होगा। अगर आप की तबीयत खराब है और आपको लगता है कि आप संक्रमित हो चुके हैं। तो अब आप बिना अस्पताल जाये भी अपना कोरोना टेस्ट करा सकते हैं। आईसीएमआर के द्वारा यह बताया गया है कि 250 रूपये की किट का प्रयोग करके आप घर बैठे अपना और अपने परिवार का कोविड टेस्ट कर सकते हैं। इसके मुताबिक, अब आप घर पर ही 250 रुपए की कीमत वाले किट को खरीदकर 15 मिनट के भीतर कोविड रिजल्ट पा सकते हैं। इस किट के जरिए आप 5 या 6 मिनट में पता कर सकते हैं, कि आप पॉजिटिव हैं या नहीं। वहीं यदि आप नेगेटिव हैं तो रिजल्ट देने के लिए यह 10 से 15 मिनट लेता है।

यह उनके लिए भी है जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिये पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी। आईसीएमआर के द्वारा कहा गया है कि जो लोग इस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट करना होगा।

बताया जा रहा है जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप पिक्चर खींचनी होगी और उसी फोन से फोटो लेनी होगी जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा। मोबाइल फोन का डेटा सीधे आईसीएमआर के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। लेकिन, मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी। इस टेस्ट के जरिये जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा। किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here