भारत में आने वाला है NOKIA का सबसे मजबूत फोन, ना ही गिरने पर टूटेगा और ना ही होगा पानी में खराब, जानिए फोन के बारे में सब कुछ

स्मार्टफोन मेकर Nokia ने अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन Nokia XR20 को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है और प्री-बुकिंग की तारीख का भी खुलासा कर दिया है। यह 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आने वाला कंपनी का लेटेस्ट रग्ड फोन है।

0
389

स्मार्टफोन मेकर कंपनी NOKIA को कौन नहीं जानता है? Nokia कंपनी के मोबाइल एक दौर में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल थे। इसी बीच खबर आ रही है कि इस कंपनी ने Nokia XR20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। तथा इसकी प्री बुकिंग की तारीखों का भी खुलासा कर दिया है। आपको बता दें यह फोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है। बता दें कि यह फोन अभी यूएसए, यूके और यूरोप जैसे बाजारों में बेचा जा रहा है। हैंडसेट को डस्टप्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंस इसको IP68 रेट किया गया है और यह MIL-STD-810H सर्टिफाइड भी है। Nokia XR20 पर Gorilla Glass Victus protection यूज किया गया है जिसकी वजह से आप इसे गीली उंगलियों या दस्ताने के साथ भी यूज कर पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ इस फोन के प्रमुख फीचर्स में 6.67-इंच FHD + डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट, 48MP प्राइमरी कैमरा और Android 11 OS शामिल हैं।

नोकिया का यह नया फोन यूरोप और यूके में 4GB + 64GB वर्जन में भी उपलब्ध है। हम अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में हैंडसेट की कीमत लगभग 45,000 रुपये हो सकती है। भारत में Nokia XR20 की प्रीबुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी। XR20 के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत USD 550 अर्थात लगभग 40,900 रुपये निर्धारित की गई है। बताया जा रहा है कि यह ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here