क्या आप जानते हैं कि जिन पार्टियों को आप वोट देते हैं उनकी आय का स्रोत क्या है? जानिए कौन सी पार्टी साल भर में करती है कितनी कमाई?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के द्वारा एक रिपोर्ट सबमिट की गई है जिसमें यह बात सामने आई है कि किस पार्टी को इस साल कितनी कमाई हुई है और किस पार्टी ने इस साल कितने पैसे खर्च किए हैं? इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों प्रकार के दलों पर बड़ा खुलासा किया गया है।

0
356

भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर राजनीतिक दलों के माध्यम से भारत का प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्री और मुख्यमंत्री गण चुने जाते हैं। भारत में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रकार के दल होते हैं। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और बहुत सारे दल हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार भारत पर शासन कर रही है। जिसमें प्रमुख रुप से राष्ट्रवादी दलों का नाम शामिल होता है। आप सभी लोग भी कभी न कभी किसी न किसी पार्टी को वोट देते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन पार्टियों के नेताओं का खर्चा, उन पार्टियों की इमारत, उन पार्टियों की जनसभाएं तथा उन पार्टियों के प्रत्याशी किसके धन पर चुनाव लड़ते हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि आप जिस पार्टी को वोट देते हैं उस पार्टी के पास इतना पैसा कहां से आता है? आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ जानकारी देने वाले हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें देशभर की क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कमाई का पूरा ब्योरा दिया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की आय और व्यय की रिपोर्ट भी आ चुकी है। इस रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय दलों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा कमाई की है। सालभर में टीआरएस की आय 130.46 करोड़ रुपए रही। दूसरे नंबर पर शिवसेना ने 111.403 करोड़ रुपए और तीसरे पर वाईएसआर कांग्रेस ने 92.739 करोड़ रुपए की कमाई की है।

राष्ट्रीय दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे ज्यादा 3623.28 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की आय 682.21 करोड़ रुपए और सीपीएम की आय 158.62 करोड़ रुपए रही।

यह रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की कमाई

साल 2019-20 में समाजवादी पार्टी से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी की कमाई हुई है। सपा की आय 47.276 करोड़ रुपए रही और पार्टी ने कमाई से ज्यादा खर्च किया। सपा ने इस दौरान 55.692 करोड़ रुपए का व्यय दिखाया है। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इस दौरान 58.256 करोड़ रुपए कमाई और 95.054 करोड़ रुपए का खर्च दिखाया है। बिहार की जेडीयू ने 23.354 करोड़ रुपए की कमाई की और 10.679 करोड़ रुपए खर्च किए। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानी आप ने 49.651 करोड़ रुपए की आय दिखाई है, जबकि 38.875 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है।

किस पार्टी ने कितना धन किया खर्च?

रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है कि भारतीय जनता पार्टी ही सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने वाली पार्टी बन चुकी है पार्टी ने साल 19-20 में 1651.022 करोड़ रुपए खर्च किए। कांग्रेस ने इस बीच 998.158 रुपए खर्च किए हैं। सीपीएम ने 105.686 करोड़ रुपए, तृणमूल कांग्रेस ने 107.277 करोड़ रुपए, एनसीपी ने 109.185 करोड़ रूपए, बसपा ने 95.054 करोड़ रुपए, सीपीआई ने 6.535 करोड़ रुपए खर्च किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here