किसानों के हित में मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इस साल नहीं बढ़ेंगे फर्टिलाइजर्स के दाम, सब्सिडी देने का भी हुआ एलान

केंद्र सरकार के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन में निश्चित रूप से देश की सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार के द्वारा भी लगातार किसानों को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मोदी केबिनेट ने फर्टीलाइजर सब्सिडी के तौर पर एडिशनल 28,655 करोड़ रूपये का ऐलान किया।

0
422
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

आप सभी जानते हैं कि देश में लगातार किसान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी में हुई घटना ने किसानों और केंद्र सरकार के बीच तकरार को और बढ़ा दिया है। लेकिन इसी बीच किसानों के हित में मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने फास्पेटिक और पोटाशिक खाद के दाम इस साल के लिए नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सरकार ने इन दोनों पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने पूरे वर्ष 2021-22 के लिए फास्फेटिक और पोटाश उर्वरकों की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने का फैसला लिया है। इसके साथ ही फास्फेटिक और पोटाश फर्टिलाइजर पर प्रति बैग 438 रूपए सब्सिडी बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है।

कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक के दौरान बैठक में फास्पेटिक और पोटाशिक फर्टिलाइजर के लिए एडिशनल 28,655 करोड़ सब्सिडी की घोषणा की गई थी। केंद्र सरकार की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अक्टूबर, 2021 से मार्च, 2022 की अवधि के लिए एनपी एंड के उर्वरकों यानि फास्पेटिक और पोटाशिक खाद के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें केंद्र सरकार के द्वारा यह फैसला तब लिया गया है ज़ब देश में किसानों का आंदोलन चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here