कोरोना के मरीज को नहीं लौटाएगा कोई अस्पताल, सरकार उठाएगी इलाज का पूरा खर्च : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों की मनमानी के कई मामले सामने आए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों की मदद करने के लिए यह ऐलान कर दिया है कि अब कोई भी अस्पताल किसी भी कोरोना के मरीज को वापस नहीं लौटाएगा। अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है, तो निजी में भर्ती किया जाएगा और उसका सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

0
394
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा बैठकों के जरिए प्रदेश में कोरोनावायरस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने यह ऐलान कर दिया है कि कोई भी अस्पताल अब कोरोना के मरीज को भर्ती करने से इनकार नहीं करेगा, यदि किसी सरकारी अस्पताल में जगह नहीं है तो वह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया जाएगा उसके इलाज का सारा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी। सरकार के द्वारा कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं। जिन पर कॉल करके आप अपनी समस्या बता सकते हैं। आपकी समस्या का तुरंत निदान किया जाएगा। आपके शहर के जिम्मेदार फोन न उठाएँ तो सीधे इन नंबरों पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं।

  • Yogi Adityanath ji(Hon’ble Chief Minister)
    0522- 2236181, 2289010, 2236167, 2235435, 2235735, 2236838
  • Shri Keshav Prasad Maurya (Dy. Chief Minister )
    0522-2238217
  • Dr. Dinesh Sharma (Dy. Chief Minister)
    0522-2238088, 2213272

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान कहा कि पिछले कुछ दिनों में लखनऊ और प्रयागराज का पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है। और रिकवरी रेट बढ़ा है यह अच्छे संकेत हैं। संक्रमण को रोकने के लिए हमें टेस्ट, ट्रीट और ट्रेस के मंत्र पर काम करना होगा। कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए हमारे पास टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है। ऐसे में हमें वैक्सीनेशन के महत्व को ठीक से समझना होगा। 1 मई से प्रारंभ हो रही टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अवश्य ही टीकाकरण कराना होगा।

मुख्यमंत्री की प्रदेश वासियों से अपील

  • सीएम ने अपील की है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे घरों से बाहर ना निकले।
  • जिन लोगों को आवश्यक कार्य से घर से बाहर जाना है वह मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें।
  • अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आप लोग ना जाएं।
  • व्यापारी लक्ष्य तथा दुकानों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें।
  • रात्रि कर्फ्यू और लॉक डाउन का पालन करें।
  • कोरोना से जंग में काम आने वाली दवाइयों की होल्डिंग ना करें।
  • अफवाहों से बचे रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here