पंजाब प्रदेश उन राज्यों में शामिल है जिनमें संक्रमण के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। पंजाब सरकार ने पहले ही बहुत सारी पाबन्दियां पंजाब में लगा दी थी लेकिन उसके बाद भी संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कारण पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब राज्य के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ राज्य में किसी भी प्रकार की कोई राजनीतिक रैली भी नहीं हो सकेगी। यदि कोई नेता इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ जिलाधिकारी और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक पंजाब के प्रत्येक जिले में पूर्ण नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। इस दौरान कुछ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर आम जनता घर से बाहर नहीं निकल सकेगी।
शादियों में घर के अंदर 50 और घर के बाहर 100 लोगों को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ समय पहले ही पंजाब के 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। जिन जिलों में Night Curfew लगाया गया था उनमे लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर का नाम शामिल था।