पूरे भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में कोरोना को रोकने के लिए नए नियम और नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी बीच सर्वाधिक जनसंख्या वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश सरकार अब संक्रमण को रोकने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि अभी यूपी में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की गति को और तेज किया जाएगा।प्रदेश के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों और नए निजी अस्पतालों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा और जिन निजी अस्पतालों में टीके लगाए जा रहे हैं उनकी क्षमता वृद्धि की जाएगी। माना जा रहा है वर्तमान की अपेक्षा दोगुनी गति के साथ कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।जानकारों का कहना है कि इस नई रणनीति के माध्यम से सरकार को भरोसा है कि वह एक दिन में छह लाख से अधिक लोगों को टीके लगवाने में सफल होगी। इसी श्रृंखला में उत्तर प्रदेश की सरकार भी तेजी के साथ टीकाकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव का कहना है,”टीकाकरण कराने से लोग सुरक्षित हो जाते हैं परन्तु कहीं-कहीं पर यह देखने में आया है कि टीकाकरण के बाद भी कुछ लोगों संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में अगर संक्रमित हो भी जाते हैं तो गंभीर समस्या नहीं होगी, इसलिए टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है।” अब तक कुल 43,93,802 लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं। 10,09,111 व्यक्तियों ने टीके की दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है। अब तक कुल 54,01,913 कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया है।