ओलंपिक खेलों का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन होगा खेलों के महाकुंभ का आयोजन

0
409

COVID-19 के चलते हाल ही में अगले साल तक के लिए स्थगित किये गए ओलंपिक खेलों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कोरोना के भय के कारण अब खेलों का यह महाकुंभ 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा। वहीं पैरा ओलंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होगा। बता दें कि इससे पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था। लेकिन खिलाडियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इन खेलों को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 124 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब ओलंपिक खेलों को टालने का फैसला लिया गया हो।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमक बाक ने सभी सदस्यों को पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दी और कहा ‘यह फैसला गुरुवार को हुई कॉन्फ्रेंस कॉल में आप लोगों की अपील और टिप्पणियों के बाद लिया गया है, जिनमें आपने कहा था कि ओलंपिक खेलों की नई तारीखों का ऐलान जल्दी से जल्दी किया जाए। मुझे उम्मीद है कि आप लोग इस कदम का स्वागत करेंगे कि कई बाध्यताओं के कारण हमें यह फैसला दोबारा आपसे बिना बात किए लेना पड़ा।‘

बता दें कि अभी तक 57 प्रतिशत खिलाडियों ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाय कर लिया था। आईओसी की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन खिलाडियों ने 2020 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, उनकी जगह 2021 में भी पक्की रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here