अमेज़ॉन प्राइम वीडियो की ये 6 इंडियन वेब सीरीज़ एक बार तो आपको जरूर देखनी चाहिए

0
388

भारत में इन दिनों लोग बड़ी संख्या में वेब सीरीज़ और फिल्में देख रहे हैं। लॉकडाउन के चलते नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेज़ॉन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेफोर्म ही अब लोगों के टाइमपास का एकमात्र सहारा रह गया है। लेकिन इन प्लेटफोर्म पर अपनी पसंद का अच्छा कंटेन्ट ढूंढने में कई बार काफी मशक्कत करनी पढ़ती है। आप भी अक्सर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से अच्छी वेब सीरीज़ के बारे में सलाह लेते होंगे। तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान कर रहे हैं। आज हम आपको अमेज़ॉन प्राइम वीडियो की अब तक की बेस्ट हिंदी वेब सीरीज़ बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद आपकी सारी बोरियत छूमंतर हो जाएगी।

ये सभी अमेज़ॉन की ओरिजनल वेब सीरीज़ है-

मिर्ज़ापुर (Mirzapur)

वेब सीरीज़ की दुनिया में मिर्ज़ापुर को किंग का दर्जा हासिल है। इसमें उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर की कहानी दिखाई गई है जहाँ कालीन भईया का ड्रग्स और देसी कट्टों का धंधा होता है। ये अमेज़ॉन की अब तक की बेस्ट सीरीज़ मानी जाती है और पिछले काफी समय से दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

फोर मोर शॉट्स प्लीस (Four More Shots Please)

इस सीरीज़ में चार अलग-अलग महिलाओं की कहानी दिखाई है, जो अपनी लाइफ को अपने तरीके से जीना चाहती है। यह देखने के बाद आप भी समाज की रूढिवादी सोच और परंपरा को छोड़कर खुले आसमान में उड़ने के सपने देखना चाहेंगे। आज की नारी को ये सीरीज़ एक बार जरूर देखनी चाहिए।

इन्साइड एज (Inside Edge)

खेल प्रेमियों के लिए ये सीरीज़ किसी वरदान से कम नहीं है। यदि आप भी सोचते होंगे कि टी-ट्वेंटी लीग जैसे टूर्नामेंट्स में स्पॉट फिक्सिंग किस तरह की जाती है, तो ये सीरीज़ देखने के बाद आपको सारी बात समझ आ जाएगी। इस सीरीज़ के कुल दो सीजन आ चुके हैं।

हॉस्टल डेज़ (Hostel Daze)

यदि आप कॉलेज जाते हैं या फिर अपने कॉलेज और हॉस्टल के दिनों को एक बार फिर जीना चाहते हैं तो अमेज़ॉन की इस वेब सीरीज़ को ज़रूर देखें। इस सीरीज़ में कुल 5 एपिसोड हैं।

द फैमिली मैन (The Family Man)

अमेज़ॉन ऑरिजनल की ये वेब सीरीज़ भी लोगों के द्वारा काफी पसंद की गई थी। सत्य घटनाओं पर आधारित इस सीरीज़ में दिखाया गया है कि स्पेशल एजेंट्स को अपना काम और घर दोनों मैनेज करने में किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

द फॉरगोटन आर्मी (The Forgotten Army)

देश को आज़ादी दिलाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि हज़ारों-लाखों लोगों ने अपना जीवन समर्पित किया था। इस सीरीज़ में सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गई आज़ाद हिंद फोज की कहानी दिखाई गई है, जो अंग्रेजों के खिलाफ जंग करने सिंगापुर से दिल्ली 3,884 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here