भारतीय राजनीति में विचारों की विभिन्नता ही देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखती है। विभिन्न पार्टियों के लोग अपनी विचारधारा के साथ भारतीय राजनीति में हिस्सा लेते हैं। कई बार यह विचारधारा यह आपस में टकराती हुई भी दिखाई देती है। तो कई बार विवादों के कारण अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग होने लगता है। पिछले कुछ समय से इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर शुरू हुई योजनाओं इमारतों तथा पुरस्कारों को लेकर नई राजनीति चल रही है।भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों का मानना है कि देश में इन तीनों लोगों के अलावा भी बहुत सारे महापुरुष थे जिन्हें सम्मान दिया जा सकता था लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। लेकिन अब भाजपा के नेता ने एक अटपटा सा बयान दे दिया है जिसे लेकर नई राजनीति शुरू हो गई है।
भाजपा नेता सी टी रवि ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है है कि इस कैंटीन में लोगों को खाना खिलाने के लिए कांग्रेस अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं कर रही है। अन्नपूर्णेश्वरी ही कैंटीन के लिए सबसे सटीक नाम है अगर कांग्रेस चाहे तो अपने कार्यलय में नेहरू हुक्का बार खोल सकती है। दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन के नाम को बदलने से शुरू हुआ है। कर्नाटक की बीजेपी सरकार इंदिरा कैंटीन का नाम बदलकर अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन रखना चाहती है। अभी तक कोई औपचारिक ऐलान तो नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा नेताओं की मांग पर इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है।