राजस्थान में शुरू हुआ नया विवाद, भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इस अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद कांग्रेस की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ जाएंगी।

0
3181

राजस्थान में राजनीति का विवाद अभी खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। भले ही आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बगावत के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है और दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, लेकिन अब बारी भारतीय जनता पार्टी की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा है कि सरकार कई मुद्दों पर जूझ रही है। उनके विश्वास प्रस्ताव लाने की उम्मीद है लेकिन हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार हैं।

दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने जनता का नहीं बल्कि खुद के हितों का ध्यान रखा है। इससे पहले 11 अगस्त को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी लेकिन वसुंधरा उसमें शामिल नहीं हुई थी।” वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा, “हमने राजस्थान में 10 साल खूब काम किया। कांग्रेस सरकार आने के बाद हमारी योजनाओं के नाम बदल दिए गए या बंद कर दिए गए। अब हमें केंद्र के कामों को लोगों तक पहुंचाना है।”

कांग्रेस के सियासी संकट के बाद वसुंधरा राजे पहली बार जयपुर पहुंची थीं। उन्होंने 24 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर अपने विधायकों से बात की। वसुंधरा राजे ने बैठक में कहा, “राजमाता ने मुझे सिखाया था कि मैं ऐसी पार्टी में काम करती हूं जिसमें देश सबसे ऊपर है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की खूब सेवा की है।”

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here