गूगल पर कभी ना सर्च करें ये 10 चीजें, हो सकता है भारी नुकसान

आजकल लोग किसी भी चीज के बारे में सबसे पहले गूगल पर सर्च करना ही पसंद करते है। लेकिन कुछ चीजें गूगल पर सर्च करना आपको बहुत महंगा साबित हो सकता है। आज हम आपको ऐसी ही 10 बाते बताएंगे, जिन्हें आपको कभी गूगल पर नहीं सर्च करना चाहिए।

0
949

एक जमाना था जब हमें किसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए कई किताबें पढ़नी पड़ती थी। लेकिन आज के समय में गूगल की मदद से हम पलक झपकते ही दुनिया के किसी भी कोने के बारे में कोई भी जानकारी पता कर सकते हैं। गूगल (Google) पर हम रोज़ाना कुकिंग रेसिपीस से लेकर अलग-अलग शब्दों के मीनिंग और नई-नई जगहों के बारे में सर्च करते हैं। यकीनन गूगल हमारे किसी भी काम को आसान बना देता है, लेकिन हमे हर चीज के सकारात्मक पहलूओं के साथ-साथ उसके दुष्प्रभावों पर भी ध्यान देना चाहिए।

जैसा कि आपने सुना ही होगा कि गूगल हमारे पूरे दिन की गतिविधियों के बारे में अच्छे से जानता है। आप कब सो रहे हैं और कब जाग रहे हैं, आप किस से मिल रहे हैं और कहाँ जा रहे हैं, ऐसी सब बातें गूगल (Google) भली-भांति जानता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर क्या शॉपिंग कर रहे हैं, यह भी गूगल को पता होता है क्योंकि उसी के आधार पर वे आपको एड्स भी दिखाता है। इन सब से तो आपको कोई भारी नुकसान नहीं होगा, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो आपको गूगल पर कभी नहीं सर्च करनी चाहिए। आज हम आपको ऐसी 10 चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आपको कभी गूगल सर्च नहीं करना चाहिए।

आपराधिक गतिविधियां

गूगल (Google) पर आपको कभी भी बम बनाने का तरीका या फिर गांजे और अफीम के डीलर्स जैसी चीजें नहीं सर्च करनी चाहिए। आपको शायद ये बात नहीं पता होगी कि एक बार आप जो भी चीज गूगल पर सर्च करते है, वे गूगल के डेटाबेस में स्टोर हो जाती है। इस तरह की आपराधिक गतिविधियों से संबंधित सर्च की जानकारी गूगल सीधे इंटेलिजेंस ब्यूरो को दे देता है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम आपके IP एड्रेस की मदद से आसानी से आपका पता लगा सकती है। इसके बाद यदि आपके आसपास कोई हादसा या ब्लास्ट होता है, तो मुमकिन है कि उसमें आपके ऊपर भी कार्रवाई हो सकती है।

पर्सनल जानकारी

कुछ लोग अक्सर अपना नाम, ई-मेल आईडी, फोन नंबर या फिर घर का पता गूगल पर सर्च करने की कोशिश करते हैं। अगर आप ऐसी कोई चीज सर्च करते है तो यकीनन आपके सामने कुछ रिज़ल्ट आएंगे। लेकिन आपको बता दें कि आपके द्वारा सर्च की गई हर चीज गूगल के पास स्टोर हो जाती है। इसके बाद उस जानकारी को अन्य व्यक्ति इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको बड़ी मुसीबत में भी डाल सकती है।

और पढ़ें: अपने Laptop को ऐसे रखें सुरक्षित, इन Free Antivirus के जरिए होगा काम आसान

बीमारी का इलाज

आज के समय में गूगल (Google) बाबा को लोग डॉक्टर भी समझने लगे है, तभी तो हर छोटी-बड़ी बीमारी का इलाज लोग डॉक्टर से पहले गूगल पर ढूंढने की करते हैं। आपको बता दें कि गूगल पर कभी भी अपनी बीमारी से संबंधित सर्च नहीं करने चाहिए, क्योंकि ये आपको भ्रम में डाल सकती है। गूगल के अनुसार दुनिया में आधी से ज्यादा चीजें खाने से आपको कैंसर हो सकता है। इसके अलावा छोटे और मामूली लक्षण को भी गूगल बहुत बड़ी बीमारी की तरह बताता है। साथ ही गूगल पर किसी बीमारी के लिए दिखाई गई दवाई भी कभी नहीं लेनी चाहिए। किसी भी प्रकार की बीमारी या समस्या पैदा होने पर हमेशा किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से ही परामर्श लेना चाहिए।

चाइल्ड पोर्न वेबसाइट्स

भारत समेत कई देशों में चाइल्ड पोर्न साइट्स को बैन किया गया है। ऐसे में यदि आप चाइल्ड पोर्न या कोई अडल्ट कंटेंट गूगल पर सर्च करते है तो आपके ऊपर शिकंजा कसा जा सकता है। साथ ही गूगल पर अडल्ट कंटेंट सर्च करने के बाद मुमकिन है कि आपको फेसबूक और अन्य वेबसाइट्स पर भी उसी से संबंधित विज्ञापन देखने को मिले, जो आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकता है। क्योंकि गूगल पर दिखाने जाने वाली सभी एड्स आपकी सर्च हिस्ट्री पर ही निर्भर होते हैं।

और पढ़ें: क्या आपने शैतान की बाइबिल के बारे में सुना है? जानिए इससे जुड़ी कई रहस्मयी बातों के बारे में

गर्भपात कैसे करें

अक्सर महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी को खत्म करने के लिए गर्भपात यानी अबॉर्शन के बारे में गूगल करती है। भारत में 24 हफ्तों तक की गर्भपात कराने पर किसी प्रकार की सजा नहीं दी जाती है। आप किसी भी अच्छे अस्पताल में जाकर आपना गर्भपात करा सकते है। यदि आप सोच रहे है कि गर्भपात में बहुत अधिक पैसा खर्च होता है, तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। आप अपने बजट के अंदर आसानी से गर्भपात करा सकते है। वहीं यदि आप गूगल पर गर्भपात के बारे में सर्च करते है तो आपको हज़ारों-लाखों रिज़ल्ट देखने को मिलेंगे। गूगल के अनुसार तो पपीता खाने से भी बच्चे का अबॉर्शन हो सकता है। इसी तरह की कई अटपटी बातें आपको देखने को मिलेगी, जो आपकी सेहत को भारी नुकसान भी पहुँचा सकती है।

ऑनलाइन बैंकिंग वेबासाइट्स

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है और गूगल (Google) पर ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट के बारे में सर्च करते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। कभी भी गूगल पर ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट के बारे में सर्च ना करें। क्योंकि इस तरह के की-वर्ड सर्च करने पर कई नकली और फर्ज़ी वेबसाइट के लिंक आपके सामने आ सकते है, जो दिखने में ऑरिजनल वेबसाइट की तरह ही नज़र आते हैं। इससे बचने के लिए हमेशा पासबुक या बैंक में लिखी गई वेबसाइट के URL को पूरा लिखकर ही बैंकिंग वेबसाइट्स पर लॉगइन करें।

कस्टमर केयर नंबर

बहुत से लोग किसी भी कंपनी का कस्टमेयर नंबर सीधे गूगल पर सर्च करते हैं। उसके बाद वे कंपनी में बात कर अपनी सभी जानकारी उन्हें बता देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गूगल (Google) पर दिखाई देने वाले कस्टमेयर नंबर हर बार सही नहीं होते। अक्सर कस्टमेयर केयर नंबर के जरिए फ्रॉड के किस्से सामने आते हैं। इस तरह के फ्रॉड के मामलों से बचने के लिए हमेशा कंपनी की साइट या फिर उनके प्रॉडक्टर पर दिए गए कस्टमेयर केयर नबंर पर ही कॉल करें।

मोबाइल एप्स

अक्सर लोग कोई एप डाउनलोड करने के लिए गूगल की मदद लेते है। गूगल के जरिए डाउनलोड किए गए एप्स से आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। बिना देखें किसी भी साइट से एप डाउनलोड करने और उसे इंस्टॉल करने पर आपके फोन में मौजूद सारा डेटा हैकर्स तक आसानी से पहुँच सकता है। इसीलिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से ही कोई भी ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करें।

एंटी वायरस सॉफ्टवेयर

आज के समय में गूगल (Google) पर हज़ारों एंटी वायरस सॉफ्टवेयर है, जो आपके सिस्टम को सुरक्षित रखने का दावा करते है। साथ ही ये एंटी वायरस सॉफ्टवेयर मुफ्त होते है, और लोग आसानी से इनके लालच में आ जाते हैं। अनजान वेबसाइट्स से एंटी वायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने पर आपके कंप्यूटर में वायरस आ सकता है। इस तरह के एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से आपके कंप्यूटर को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। साथ ही आपके सिस्टम में मौजूद डेटा भी चोरी हो सकता है।

डिस्काउंट और कूपन कोड्स

कुछ लोग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डिस्काउंट पाने के लिए प्रोमो कोड्स और ऑफर्स के बारे में ऑनलाइन सर्च करते हैं। सबसे पहली बात यदि फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन या अन्य कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट किसी तरह का ऑफर लॉन्च करती है तो उसकी जानकारी वे अपने एप या वेबसाइट में दिए गए ऑफर सेक्शन में मौजूद रहती है। अन्य फर्ज़ी वेबसाइट पर दिए गए कूपन कोड्स या ऑफर्स का इस्तेमाल करने से आपका सिस्टम हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में थोड़ा-सा कच्चा लालच भी आपको भारी नुकसान पहुँचा सकता है।