अपने Laptop को ऐसे रखें सुरक्षित, इन Free Antivirus के जरिए होगा काम आसान

0
470
Best free antivirus for windows

Best Free Antivirus For Windows | लैपटॉप हो, फोन हो या फिर टैब, सभी में Antivirus की बेहद जरूरत होती है। आजकल सारा काम लगभग इन्हीं Devices पर होता है। अलग-अलग वेबसाइट्स को काम के लिए खंगालने से ना सिर्फ हमारी इन Devices की स्पीड स्लो हो जाती है बल्कि इसमें अलग-अलग तरह के Viruses के आ जाने से उनके खराब होने के भी पूरे चांस बने रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही Antivirus के बारे में बताएंगे जो Free होने के साथ ही आपके लैपटॉप के लिए सुरक्षित भी हैं।

21वीं सदी Technology की सदी कही गई है। आजकल ज्यादातर काम हर जगह Electronic Devices से किया जाता है। रीडिंग और रिसर्च के अलावा चीज़ों को सेव करना भी जैसे हमारी आदत सी हो गई है। Laptop या Computer में काम करने के दौरान ढेरों Memories और Data सेव किए जाते हैं। Data में Image, Audio Files, Movies के साथ-साथ ही कई दूसरी Document Files जैसे PDF, CV, Certificates और Scanned Files मौजद होती हैं। इन्हीं को डाउनलोड करने के दौरान Internet और दूसरे कईं Sources से इन Devices में Virus आ जाता है। जिससे Files Corrupt हो जाती हैं और इसी के साथ ही स्टोर किया Data कभी-कभी गायब भी हो जाता है।

System में Virus आ जाने की वजह से होने वाली इन परेशानियों से आप शायद वाकिफ होंगे। कई बार इससे आपको अपने Data से भी हाथ धोना पड़ा होगा। हालांकि आज हम आपकी इन समस्याओं का समाधान लेकर आए हैं। Antivirus के बारे में तो शायद आपने कभी ना कभी सुना होगा और अगर नही भी सुना हो तो आज हम आपको उन सभी Antiviruses के बारे में बताएंगे जो आपके लिए काफी यूज़फुल साबित होंगे।

क्या होता है Antivirus?

Program (CODE) को Antivirus कहा जाता है या फिर यूं कह लीजिए ये एक ऐसा Software है जो Laptop में मौजूद हर तरह के Virus को ढूंढकर उसे प्रसेंट कर उसे डिलीट करने में मदद करता है। एक तरह से ये Laptop का सुरक्षा कवच होता है। इसी के साथ Antivirus Spyware और Adware से भी प्रोटेक्ट करता है।

ये एंटीवायरस हैं खास

AVG Antivirus

यूजर्स के मुताबिक ये Antivirus काफी अच्छा है। इसे शुरूआत से काफी अच्छा रिव्यू मिलता आया है। ये आम Antivirus से थोड़ा अलग है। इसमें Virus से Laptop को बचाए रखने के लिए बेहद ही खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ अगर आपका ज्यादातर काम Internet के जरिए होता है और उससे Virus आता है तो ऐसे में आप इसकी मदद से उन वेबसाइट्स को ब्लॉक भी कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही इसे रिवाइज़ भी किया गया है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Acronis Ransomware Protection

अगर आपका काम बैंकिंग या ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ा हुआ है तो ये Antivirus आपके लिए है। आज के दौर में ऑनलाइन पेमेंट कई हजार लोग करते हैं जिससे धोखाधड़ी होने का काफी चांस रहता है। इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस Antivirus को बनाया गया है। इसके Install करने से पेमेंट बिलकुल सेफ रहती है। साथ ही जो वेबसाइट फाइल रिकवर करके धोखा दे सकती हैं ये सॉफ्टवेयर उन्हें ब्लॉक कर देता है। वहीं ये 5 जीबी ऑनलाइन स्टोरेज की भी सुविधा देती है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Bitdefender Antivirus

अगर आप सुरक्षा के साथ ही अपने लैपटॉप की शानदार स्पीड भी चाहते हैं तो आपके लिए ये Antivirus सबसे अच्छा रहेगा। इस Antivirus को फ्रंटस्क्रीन पर चलाना नहीं पड़ता ये पूरी तरह से बैंकग्राउंट में काम करता है। इसके लिए किसी भी तरह के कंफ्रीग्रेशन सेटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही Laptop को virus से बचाए रखने के लिए ये बहुत ही कारगर साबित होता है। इसके अलावा ये फिशिंग वेबसाइट से भी बचाता है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Avast Antivirus

ये सुरक्षा और निष्पादन समस्याओं के लिए स्कैन करता है और आपके Laptop को तुरंत ठीक करने का तरीका बताता है। ये Unknown Files को आप तक पहुंचने से पहले ही उनका विश्लेषण करके रियल-टाइम में आपकी सुरक्षा करता है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Quick Heal Total Security

इस Antivirus में आपको कई Advanced Features मिलते हैं। जैसे Ransomware, web security, Safe Banking, Parental control और Malware protection के साथ ही और भी कई चीज़ों की Facility मिलती है। ये पूरी तरह Windows Operating System पर काम करता है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

360 Total Security

ये आपको Virus और Trojan के खिलाफ सुरक्षा देता है। आपके Laptop की Online और Offline दोनों तरह से ये सुरक्षित रखता है। इसमें Speedup, Checkup और Full check जैसे फीचर्स शामिल हैं। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Kaspersky Antivirus

ये एक Award Winning Antivirus है। इसमें आपको Files and Photo protection, Password protection और Privacy Protection मिलता है। Viruses, Trojans और Ransomware के खिलाफ अच्छा Antivirus है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Avira Antivirus

ये एक Lightweight, Hi-Performance Software है। इसे इंस्टॉल करने के बाद सिस्टम की स्पीड पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। Clean Interface होने की वजह से ये काफी पॉपुलर है। ये Virus को तुरंत डिटेक्ट करके डिलीट करता है। अगर आप Games, Chatting और Study का शौक रखते हैं तो ये Antivirus आपके लिए है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Comodo Antivirus

कोमोडो एंटीवायरस सिर्फ विंडो 8 और विंडो 10 को ही सपोर्ट करता है। इसमें मल्टीपल लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है। ये रियल टाइम प्रोटेक्शन प्रोवाइड कराता है। युजर्स के मुताबिक ये काफी सेफ और अच्छा है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

Panda Antivirus

पांडा एंटीवायरस को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टारज़न, ऑनलाइन फिशिंग, रूटकिट्स और साईवेयर से रियल टाइम प्रोटेक्शन देता है। इसमें USB Protection भी मिलता है। साथ ही ये यूजर्स फ्रेंडली भी है। इसके डैशबोर्ड में Blocked Files की पूरी जानकारी दी जाती है। फ्री में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here