भारत में कोविड-19 संक्रमण ने त्राहिमाम मचा के रखा हुआ है। अब 1 दिन में तीन लाख से अधिक कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं, जिस वजह से केंद्र समेत राज्य सरकार की नींद उड़ गई है और अथक प्रयास के बावजूद भी मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई राज्यों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है। परंतु केस कम नहीं हो रहे हैं। इसी बीच जनता के दिलों में राज करने वाले ऐसे कई बॉलीवुड सितारे हैं, जो इस बुरे समय में अपने दर्शकों की मदद करने के बजाय मालदीव एवं न्यूयॉर्क वेकेशन पर चले गए हैं और वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करके दर्शकों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी बीच बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए ऐसे सितारों के ऊपर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में सबसे पहले कहा, जो सितारे बाहर घूमने फिरने चले गए हैं। उन्हें अपनी तस्वीरें खुद तक सीमित रखने चाहिए और शर्म आनी चाहिए कि वह ऐसे बुरे समय में अपने दर्शकों की मदद नहीं कर पा रहे हैं।”बल्कि तस्वीरे पोस्ट करके उनका दुख बढ़ा रहे हैं।
खबर के अनुसार नवाज ने अपने इंटरव्यू में कहा, यह लोग इंसानियत की क्या बात करेंगे? लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। यहां पर लोगों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। परंतु कई सितारे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मैं उनसे बस इतनी विनती करूंगा, आप घूमने गए हैं, बेशक घूमे। परंतु अभी फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर मत कीजिए। वही नवाज से उनके वेकेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं ऐसे समय पर बिल्कुल कहीं बाहर नहीं जाना चाहता हूं। मैं अपने परिवार के साथ अपने गांव बुढाना में हूं और यही पर सुरक्षित हूं।”