चित्रकूट में मिली रहस्यमई गुफा, गुप्त गोदावरी तीर्थ स्थान के पास पत्थर हटाने पर दिखाई दी गुफा

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में जब एक सड़क का निर्माण हो रहा था और उस सड़क के बीच में आए हुए पत्थर को हटाया गया तो उस पत्थर के भीतर से एक गुफा दिखाई दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके फोटो वायरल हुए और दर्शनार्थी वहां पर आकर उसके दर्शन करने लगे।

0
1114
सांकेतिक चित्र

सड़क निर्माण के समय चित्रकूट में जब एक पत्थर को हटाया गया तो उसके पीछे एक गुफा नजर आई। यह प्रख्यात स्थान तीर्थ गोदावरी से 1 किलोमीटर दूर स्थित है। गुफा मिलने की सूचना तथा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और दर्शनार्थी यहां पर आकर इस गुफा को देखने लगे। मध्यप्रदेश के नायब तहसीलदार ने गुफा का निरीक्षण करके गुफा के द्वार को बंद करा दिया है तथा इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को भेज दी गई है। नगर पंचायत चित्रकूट क्षेत्र में गोदावरी के पास से खर पहाड़ गांव के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान ही एक बड़ा सा पत्थर जो हटाया गया तो उसके पीछे गुफा दिखाई दी। मशीन ऑपरेटर व ठेकेदार ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को नहीं दी। सोशल मीडिया में जब उसकी फोटो और वीडियो वायरल हुए सब देखने के लिए दर्शनार्थी यहां पर एकत्रित होने लगे, उसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और चित्रकूट मध्य प्रदेश के नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह की टीम यहां पहुंची और उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

गुफा को पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस गुफा से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर श्री राम बनवास काल का गुप्त गोदावरी के स्थल है यह माना जाता है कि यहीं पर माता गोदावरी गुप्त रूप से भगवान राम के दर्शन करने के लिए प्रकट हुई थी। तुलसी गुफा के महंत मोहित दास ने कहा है कि पुरातत्व विभाग को संज्ञान लेकर इस गुफा का संरक्षण करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here