नहीं रहे लालजी टंडन, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन

आज शाम 4.30 बजे लालजी टंडन का अंतिम संस्कार लखनऊ में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट के माध्यम से शोक व्यक्त किया, और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।

0
580

लखनऊ | मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) (85) का मंगलवार सुबह 5.30 बजे निधन हो गया। टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। सोमवार शाम अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में बताया कि बाबूजी नहीं रहे।

उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।

लालजी टंडन बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक थे। वह बिहार और मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं। लालजी टंडन का पार्थिव शरीर सुबह 10 से 12 बजे तक कोठी त्रिलोकनाथ हजरतगंज में रखा जायेगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को 12 से 4 बजे तक उनके आवास सोंधीटोला चौक में रखा जायेगा। लालजी टंडन का पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे गुलाला घाट पर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा। लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई।

Image Source: Tweeted by @achutya_samanta

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here