लखनऊ | मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) (85) का मंगलवार सुबह 5.30 बजे निधन हो गया। टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। सोमवार शाम अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में बताया कि बाबूजी नहीं रहे।
बाबूजी नहीं रहे
— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) July 21, 2020
उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
Shri Lalji Tandon was well-versed with constitutional matters. He enjoyed a long and close association with beloved Atal Ji.
In this hour of grief, my condolences to the family and well-wishers of Shri Tandon. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2020
In the passing away of Madhya Pradesh Governor Shri Lal Ji Tandon, we have lost a legendary leader who combined cultural sophistication of Lucknow and acumen of a national stalwart. I deeply mourn his death. My heartfelt condolences to his family and friends.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 21, 2020
म.प्र. के मा. राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ।
उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता,योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। वे लखनऊ के प्राण थे।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 21, 2020
लालजी टंडन बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक थे। वह बिहार और मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं। लालजी टंडन का पार्थिव शरीर सुबह 10 से 12 बजे तक कोठी त्रिलोकनाथ हजरतगंज में रखा जायेगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को 12 से 4 बजे तक उनके आवास सोंधीटोला चौक में रखा जायेगा। लालजी टंडन का पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे गुलाला घाट पर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा। लालजी टंडन के निधन के बाद यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई।
Image Source: Tweeted by @achutya_samanta