नारियल की खेती करने वाले किसानों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, एमएसपी में 375 रूपये प्रति कुंटल की हुई बढ़ोतरी

0
390
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

गणतंत्र दिवस पर देश भर में हुआ बवाल असली किसानों के लिए भी एक बुरा सबक बन गया है। लेकिन जिन किसानों की आशाएं अभी भी सरकार से लगी हुई हैं उनके लिए सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि अब नारियल की खेती करने वाले किसानों को कोपरा की MSP पर 375 रूपये ज्यादा दिए जाएंगे।पहले ये दाम 9960 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे अब बढ़ाकर 10335 रुपये कर दिया गया है। प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस दाम को बढ़ाने में स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया गया और किसानों की 40 साल पुरानी मांग को पूरा किया गया। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने लंबे वक्त तक स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया था, लेकिन मोदी सरकार ने इसपर कदम उठाया है।

कैबिनेट की मीटिंग के बाद जब केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में हुई हिंसा पर सवाल पूछा गया तो वे इस सवाल का जवाब न देकर इस सवाल को टालते हुए नजर आए। लगातार किसान संगठनों का आरोप था कि केंद्र सरकार MSP खत्म करना चाहती है। मंडी खत्म करना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार ने वादा किया है कि ना तो एमएसपी को खत्म किया जाएगा और ना ही मंडी को खत्म किया जाएगा। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कल जो दिल्ली में घटित हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पूरी घटना में कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी का हाथ है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने किसानों को उकसाने का काम भी किया है। पंजाब से निकलने वाले कुछ किसान जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए थी लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ऐसा नहीं किया। राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन नहीं किया है अपितु उकसाने का काम भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here