कोरोना के चलते महाराष्ट्र 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई रद्द, जानिए कब होंगे एग्जाम

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। तय शेड्यूल के मुताबिक 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होनी थी।

0
299
चित्र साभार: ट्विटर @CMOMaharashtra

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ते संक्रमण के कारण महाराष्ट्र की सरकार प्रदेश में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। इसी बीच अब यह खबर आई है कि प्रदेश सरकार ने 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। पैसे ड्यूल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से और दसवीं की परीक्षाओं को 29 अप्रैल से प्रारंभ होना था।फैसले की जानकारी देते हुए राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा टाल दी गई है। अब 12वीं की परीक्षा मई के अंत में और 10वीं की परीक्षा जून में आयोजित होगी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसएसएचएसईबी) बहुत जल्द नई डेटशीट जारी करेगा।’वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘हम सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और कैंब्रिज बोर्डों से भी परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध करेंगे।’

शिक्षा मंत्री ने कहा था, “मैं सभी छात्रों और उनके माता-पिता को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि आपकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, और इस संबंध में अगले कुछ दिनों में निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा विभाग एचएससी और एसएससी बोर्ड के छात्रों के मूल्यांकन के लिए विकल्प खोजने के लिए परामर्श और बैठकें कर रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here