जानिए कैसे महज 15 मिनट में पता चलेगा कोरोनावायरस स्प्रेड, वैज्ञानिकों ने तैयार की अद्भुत किट

बताया जा रहा है कोरोनावायरस को फैलने से रोकने तथा पीड़ितों में जल्द ही लक्षणों की पहचान करने के लिए वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की जांच हेतु लैपटॉप के साइज की एक ऐसी की तैयार की है जो 15 मिनट में ही बता देती है कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या नहीं।

0
348
सांकेतिक चित्र

देश तथा विदेशों में भी आपको कोरोना संक्रमण दोबारा से अपना स्वरूप लेने लगा है। संक्रमण को रोकने के लिए सबसे पहला और अहम कदम है संक्रमित व्यक्ति की पहचान। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने तथा पीड़ितों में जल्द ही लक्षणों की पहचान करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन तैयार की है जो 15 मिनट के भीतर बता देती है कि व्यक्ति संक्रमित है या फिर नहीं। कोरोनावायरस की जांच करने वाले इस डिवाइस को शॉल के इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल स्टडी कैलिफोर्निया के द्वारा विकसित किया गया है। अगर समय पर कोरोनावायरस की पहचान हो जाएगी तो जल्द ही इस बार इस पर अंकुश लगाना आसान हो जाएगा इस मशीन को न सिर्फ कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है बल्कि अन्य वायरस जैसे इनफ्लुएंजा का भी पता लगाने में प्रयोग किया जा सकता है।

निर्वाणाl टेस्ट के जरिए आप चंद मिनटों में वायरस का पता लगा पाएंगे यह मशीन वायरस के म्यूटेशन को स्पष्ट करने के लिए मात्र 3 घंटे में जेनेटिक सीक्वेंसिंग का भी काम कर सकती है।वायरस कितनी जल्दी से फैल रहा है इस मशीन से आसानी से पता लगाया जा सकेगा? मशीन की टेस्टिंग के नतीजों को मेड पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह साइंस एंड टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मो.ली ने कहा हमें जल्द ही एहसास हो गया कि हम इस तकनीक का इस्तेमाल न सिर्फ सोर्स कोविड -2 का पता लगाने में कर सकते हैं बल्कि यह किट एक वक्त में ही अन्य वायरस की पहचान भी कर सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here