बिहार में इसी वर्ष पंचायत चुनाव का आयोजन होने वाला है। परंतु ईवीएम मशीन मामले के कारण बार-बार चुनाव टल रहा है। परंतु फिर भी जनप्रतिनिधि अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए है। ताकि वह जनता के बीच में अपना समर्थन हासिल कर सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि बिहार के गया जिले का बताया जा रहा है। जहां एक पूर्व मुखिया अपने ही गांव के दलित युवक और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा है। साथ ही युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बिहार के गया जिले के दोयुना गाँव की है, जहां पूर्व मुखिया और उसके समर्थक पहले युवक और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट करते हैं। फिर युवक से जबरदस्ती थूक चटवाया है। उससे लगातार 100 से 200 बार उठक बैठक कराई जाती है। फिर मानवता को शर्मसार करते हुए उसे पेशाब भी चटवाया जाता है। बता दे इस घटना का वीडियो खुद पूर्व मुखिया के समर्थकों ने बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद बढ़ते मामले को देखते हुए दलित युवक भी अब मीडिया के सामने आ गया है।
हम आपको बता दें दलित युवक ने अपनी वायरल वीडियो में बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव का आयोजन होने वाला है, जिस वजह से पूर्व मुखिया ने उससे संपर्क किया था कि वह से चुनाव में अपना सहयोग दें। परंतु युवक मुखिया के कामों से असंतुष्ट था। इसलिए उसने मुखिया का समर्थन करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद गुस्साए मुखिया उसके समर्थक घर पर पहुंचकर परिवार के साथ पहले मारपीट की फिर युवक को काफी प्रताड़ित किया। फिर इसका वीडियो भी उन्होंने ही वायरल किया। बता दें युवक ने पुलिस से पूरे मामले में मदद मांगी थी, क्योंकि वह अब अपने घर पर नहीं रह सकता है। उसे अपनी जान का खतरा है। इसी घटना को क्रम को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।