एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव आ चुका है और वही तेज प्रताप यादव का इमोशनल ड्रामा समाप्त नहीं हो रहा। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेज प्रताप यादव और उनके परिवार में खटास आ चुकी है। जिसका सीधा परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। यह माना जा रहा है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय भी वैशाली के महुआ से अपनी सीट छोड़कर हसनपुर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। एक तरफ लालू प्रसाद यादव का पूरा साम्राज्य समाप्त हो चुका है। वहीं अब उनकी पुत्रवधू उनके पुत्र के सामने मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है और इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि तेज प्रताप यादव के ससुर का उनकी बेटी ऐश्वर्या राय को पूरा साथ मिल रहा है। हालांकि तेज प्रताप के लिए राहत की बात यह है कि इस पूरी लड़ाई में उनकी साली करिश्मा राय उनके साथ हैं।
तेज प्रताप यादव की शादी तत्कालीन आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ तय हुआ था। तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी के के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे। तेज प्रताप ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर कराया और उसके बाद लालू प्रसाद यादव और चंद्रिका राय के परिवारों के बीच खटास आती चली गई। ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार के चिराग को सीधे तौर पर अब चुनावी पटकनी देने का मन बना लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव आरजेडी के टिकट पर हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। उससे पहले वे वैशाली के महुआ से चुनाव लड़ रहे थे. इस बार यह माना जा रहा है कि उनकी पत्नी अब एक बार फिर हसनपुर से चुनाव लड़ेगी। इस तरह यह मुकाबला काफी दिलचस्प होता जाएगा।
समस्तीपुर का हसनपुर विधानसभा क्षेत्र पर यादव वोट बैंक का हमेशा दबदबा रहा है। साल 1967 के बाद यहां से हमेशा जो यादव जाति के ही विधायक रहे हैं। बीते 2 विधानसभा चुनाव से जीत रहे जेडीयू के राजकुमार राय भी यादव जाति से आते हैं। ऐसे में तेज प्रताप यादव ने इसे अपने लिए सुरक्षित सीट माना है। हालांकि उनके ससुर चंद्रिका राय का कहना है कि तेज प्रताप यादव के भाई तेजस्वी कहीं से भी चुनाव में उनकी हार निश्चित है।