देवेंद्र फडणवीस ने साधा तेजस्वी पर निशाना, बोले पहली कैबिनेट में 10 लाख तमंचे बाटेंगे ताकि बिहार में फिर से हत्या लूटपाट शुरू हो जाए”

बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख तमंचे बाटेंगे जिससे बिहार में फिर से हत्या लूटपाट शुरू हो जाए।

0
466
चित्र साभार: ट्विटर @Devendra_Office

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है उन्होंने तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने पहले कैबिनेट में 10 लाख लोगों को रोजगार देने के नाम पर तमंचे खरीदेंगे और अपने गुर्गे मुर्गे को उसे सौंपेंगे। ताकि बिहार में फिर से अपहरण और लूट पाट उद्योग शुरू हो! बिहार के लोगों ने 15 साल तक लूटमार अपहरण देखा है अब ऐसी सरकार बिहार के लोगों को नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि 1940 में बिहार में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्री सुरू हुआ। लेकिन बिजली, इन्फ्राट्रक्चर, सुरक्षा नहीं होने के कारण लालू राज में उद्योग धंधे चौपट हो गए। प्रधानमंत्री मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सरकार ही बिहार को विकसित बना पाएगी। ऐसी सरकार में बिहार का एक भी गांव पर विछड़ा नहीं रहेगा। कोई वेरोजगार नहीं दिखेगा, एनडीए ने बिहार को चरवाहा विद्यालय से आईआईटी और आईआईएम तक पहुंचाया है।

सोमवार को बिहार भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा कार्यक्रम में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ” लालू राज्य में किस तरह मां बहनें शाम को नहीं निकल पाती थी? लोगों को गाड़ी खरीदने का भी अधिकार नहीं था। वे अपने लिए कोई काम नहीं कर पाते थे अब बिहार में लालू राज वाला बिहार नहीं है यह नीतीश मोदी और सुशील जी का बिहार है। इस बार हो रहा बिहार विधानसभा चुनाव का विशेष महत्व है, अगले 15 साल में बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है। इसकी नींव ऐसी 5 साल में रखी जाएगी अगर गलती से भ्रष्टाचारी सरकार आ गई तो बिहार को कोई नहीं बचा पाएगा बिहार का युवा समझदार है और वह गलती नहीं करेगा।”

Image Source: Tweeted by @Devendra_Office

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here