जानिए किसे मिलेगी रामविलास पासवान की राज्यसभा सीट, लोजपा और भाजपा के दो नेताओं की है चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक रामविलास पासवान के निधन के बाद अब उनकी राज्यसभा सीट खाली हो चुकी है। अब देश की राजनीति में चर्चा हो रही है कि उनके स्थान पर किसे राज्यसभा भेजा जाएगा। यह बताया जा रहा है कि रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को राज्यसभा भेज सकते हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुशील कुमार मोदी के नाम की भी चर्चा है।

0
495

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली हो चुकी है। अब लगातार यह चर्चा हो रही है कि उनकी इस राज्यसभा सीट पर किसे भेजा जाएगा। भाजपा अपने तरीके से अपने किसी व्यक्ति को उचित पर भेजना चाहती है तो वही लोक जनशक्ति पार्टी चाहती है कि उन्हीं की पार्टी का कोई व्यक्ति उस सीट पर बैठे। लोजपा की नजर इस समय रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान पर है। यानी लोजपा चाहती है कि रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को उनके स्थान पर राज्यसभा भेजा जाए।

लगातार यह भी माना जा रहा है कि लोजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेतृत्व से रीना पासवान को इस सीट पर भेजने की मांग की है।लोजपा की नेता कहते हैं कि रीना को राज्यसभा भेजना ही पासवान के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।हालांकि जदयू के तेवरों ने यह सिद्ध कर दिया है कि लोजपा की मांग को पूरा करना भाजपा के लिए अब आसान नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को रामविलास पासवान के स्थान पर राज्यसभा भेजा जा सकता है। क्योंकि सुशील कुमार के नाम पर भाजपा और जेडीयू में से किसी को भी एतराज नहीं होगा। हम आपको बता दें इस बार सुशील कुमार मोदी को बिहार का उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है इसीलिए उन्हें केंद्र की राजनीति में ले जाया जा सकता है और शायद रामविलास पासवान के मंत्रालय भी उनके हाथों में जा सकते हैं। चिराग पासवान की राजनीति समय किनारे पर चली गई है क्योंकि उन्होंने एनडीए से बगावत की और उसके फलस्वरूप उनके साथ कुछ भी नहीं लगा है। नीतीश कुमार से दुश्मनी मोल लेकर चिराग पासवान ने अपनी राजनीति को एक नया दुश्मन दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here