जानिए कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान, T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली छोड़ देंगे कप्तानी

टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कमान मिलने की उम्मीद है।

0
666
चित्र साभार: ट्विटर @imVkohli

भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआइ के लिए यूएई में होने वाला टी20 विश्व कप को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह ऐसा टी 20 विश्व कप होगा जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम को अपना सारा सामर्थ्य दिखाना होगा। BCCI की मेजबानी में होने जा रहे इस टी20 विश्व कप को भारतीय टीम किसी भी हालत में जीतना चाहती है। जिसे लेकर लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि टी-20 विश्व कप में सीमित ओवरों के बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ देंगे और उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम का कोई बेहतरीन क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनेगा।

दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है कि, “तीनों प्रारूपों में कप्तानी विराट कोहली की बल्लेबाजी को प्रभावित कर रही है। यही वजह है कि बीसीसीआइ इसकी काफी पहले से योजना बना रहा है। यही कारण है कि विराट कोहली व्हाइट बाल क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ नेतृत्व साझा कर रहे हैं। अंत में विराट और रोहित एक ही पृष्ठ पर हैं।”

आपको बता दें कि दैनिक जागरण ने टी20 विश्व कप के लिए हुए टीम इंडिया के एलान के बाद ही इस खबर को प्रकाशित किया था कि टी20 विश्व कप बतौर कप्तान (सीमित ओवरों के लिए) विराट कोहली के लिए आखिरी टूर्नामेंट है। दैनिक जागरण का ये दाबा अब सत्य होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में वे चाहेंगे कि उन पर लगे दाग को हटाया जाए। आपको यह भी बता दें कि कप्तान कोहली पर ये दाग लगा है कि वे अभी तक आइसीसी की ट्राफी नहीं जीत पाए हैं और न ही कोई बड़ा टूर्नामेंट जिता पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here