बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल को ‘आश्रम’ वेब सीरीज के लिए मिला अवार्ड, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया सम्मानित

0
611

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिछले साल आई वेब सीरीज आश्रम के लिए सम्मानित किया गया है। बॉबी देओल को महाराष्ट्र की राजभवन में आयोजित 27 देशों लायंस गोल्ड अवार्ड 2021 पुरस्कार समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में सेना के अधिकारी और बॉलीवुड के कई सिलेब्स शामिल हुए थे। अवॉर्ड मिलने पर बॉबी ने कहा, ‘वेब सीरीज आश्रम के लिए 27वें सोल लायंस गोल्ड अवार्ड्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ओटीटी स्टार पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं शो के निर्माताओं को उनके बेहतरीन काम, मनोरंजक स्टोरी लाइन और बाबा निराला के किरदार के लिए मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि अब यहां से और बहुत आगे और ऊपर जाना है इस पुरस्कार के लिए मुंबई के लायंस क्लब की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।’

आपको बता दें कि बॉबी देओल को इससे पहले भी आश्रम, वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वेब शो में उनके विशिष्ट और रियल परफॉरमेंस के लिए उन्हें बहुत प्रशंसा मिली थी और पूरी दुनिया से उनके प्रशंसकों और मनोरंजन प्रेमियों को वेब सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

बॉबी फिलहाल आश्रम के सीजन 2 की तैयारी कर रहे हैं और आने वाले साल में उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। और आने वाले समय भी बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि उनकी ‘लव हॉस्टल’, ‘एनिमल’, ‘पेंटहाउस’, ‘अपने 2’ और अंत में ‘आश्रम सीजन 2’ इत्यादि रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here