भारत के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा स्फूर्ति योजना के तहत परंपरागत उद्योगों और दस्तकारों को बचाया जा सकता है। दरसल मंत्रालय ने परंपरागत उद्योगों के विकास और दस्तकारों की सहायता के मकसद से स्फूर्ति (स्कीम ऑफ फंड फॉर रिजनरेशन ऑफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज) योजना को लॉन्च किया है। इसके तहत परंपरागत उद्योगों और दस्तकारों को संकुलों के जरिए संगठित किया जाएगा, ताकि उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके और उनकी आय को बढ़ाने में मदद मिले। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है,”घोषित 371 संकुलों में से केवल 82 ही वास्तव में काम कर रहे हैं और अगर लाल फीताशाही को समाप्त कर दिया जाए, तो 5000 संकुल गठित करने का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। ”
गडकरी ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द इस पूरी योजना को जमीन पर उतारने की कार्यवाही शुरू की जाए। इसके अलावा इसमें जो भी समस्याएं सामने आ रही है उनका समाधान भी किया जाए। नितिन गडकरी ने 18 राज्यों में फैले दस्तकार आधारित 50 स्फूर्ति संकुलों के उद्घाटन के बाद यह बात कही। मंत्रालय ने इन 50 संकुलों के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं।