हमारे देश के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि जो नेता हमारे देश को गाली देते हैं जो देश के नेता हमारे देश की संस्कृति को बर्बाद करने की पूरी प्रक्रिया रचते हैं। उन नेताओं को भी हमारे देश में फ्री भोजन कराया जाता है। लेकिन वर्तमान की सरकार ने इस भोजन की सब्सिडी को भी खत्म कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश अनुसार आज संसद भवन में मिलने वाले भोजन पर किसी भी नेता को सब्सिडी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा संसद भवन में मिलने वाले शाकाहारी भोजन की थाली का रेट 100 रूपये तय किया गया है तथा 700 रूपये में नॉनवेज बफे लंच की थाली मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट बताती है कि संसद भवन में मिलने वाले खाने में मिलनी वाली सबसे सस्ती चीज है रोटी जिसकी कीमत है 3रूपये… इसके अलावा मांसाहारी भोजन के लिए 700 रूपये अब सांसदों को देने होंगे। चिकन के लिए 100रूपये , चिकन करी के लिए 70रूपये, प्लेन डोसा के लिए 30 रूपये, मटन बिरयानी के लिए 150 रुपए का भुगतान संसद भवन में जाने वाले सांसदों को करना होगा। भोजन पर सब्सिडी खत्म करने की मांग देश बहुत सालों से कर रहा था जिस पर केंद्र की मोदी सरकार ने अब मोहर लगा दी है। लोगों को अब वेजिटेबल पकौड़े खाने के लिए 50 रूपये खर्च करने होंगे। प्रतिवर्ष सांसदों के भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी की कीमत करीब 17 करोड़ रूपये थी।