जानिए संसद कैंटीन की नई रेट लिस्ट, केवल 100 रूपये में मिलेगी शाकाहारी थाली

संसद का बजट सत्र 15 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार संसद भवन में मिलने वाले खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

0
382

हमारे देश के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि जो नेता हमारे देश को गाली देते हैं जो देश के नेता हमारे देश की संस्कृति को बर्बाद करने की पूरी प्रक्रिया रचते हैं। उन नेताओं को भी हमारे देश में फ्री भोजन कराया जाता है। लेकिन वर्तमान की सरकार ने इस भोजन की सब्सिडी को भी खत्म कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश अनुसार आज संसद भवन में मिलने वाले भोजन पर किसी भी नेता को सब्सिडी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा संसद भवन में मिलने वाले शाकाहारी भोजन की थाली का रेट 100 रूपये तय किया गया है तथा 700 रूपये में नॉनवेज बफे लंच की थाली मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट बताती है कि संसद भवन में मिलने वाले खाने में मिलनी वाली सबसे सस्ती चीज है रोटी जिसकी कीमत है 3रूपये… इसके अलावा मांसाहारी भोजन के लिए 700 रूपये अब सांसदों को देने होंगे। चिकन के लिए 100रूपये , चिकन करी के लिए 70रूपये, प्लेन डोसा के लिए 30 रूपये, मटन बिरयानी के लिए 150 रुपए का भुगतान संसद भवन में जाने वाले सांसदों को करना होगा। भोजन पर सब्सिडी खत्म करने की मांग देश बहुत सालों से कर रहा था जिस पर केंद्र की मोदी सरकार ने अब मोहर लगा दी है। लोगों को अब वेजिटेबल पकौड़े खाने के लिए 50 रूपये खर्च करने होंगे। प्रतिवर्ष सांसदों के भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी की कीमत करीब 17 करोड़ रूपये थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here