जानिए 24 मई को दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन, या फिर दिल्लीवासियों का जीवन होगा सामान्य, जानिए इस पर क्या बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल

24 मई 2021 के बाद दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा या फिर स्थितियां सामान्य हो जाएंगी इस पर कोई भी फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ चर्चा के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेंगे।

0
598
चित्र साभार: ट्विटर @ArvindKejriwal

कोरोना कर्फ्यू लगाने के कारण देश के लगभग सभी राज्यों में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। आम जनता का यह मानना है कि अब देश में सभी व्यवस्थाओं को पहले की तरह कर देना चाहिए। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अभी ढील देने से नुकसान हो सकता है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में क्या 24 मई 2021 के बाद दोबारा कोरोनावायरस भी लगाया लॉकडाउन लगाया जाएगा, या फिर लॉकडाउन समाप्त कर दिया जाएगा।

अभी तक इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि वे उपराज्यपाल के साथ बैठक करने के बाद ही इस मामले पर कोई फैसला लेंगे। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील की संभावना सहित राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में महामारी के मामलों में काफी कमी आई है और अब संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दूसरी लहर के दौरान जिन कमियों और समस्याओं का सामना हमें करना पड़ा था, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि तीसरी लहर में ऐसी कोई भी अव्यवस्था हमारे सामने ना आए। अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है जो तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार किए जाने वाले ऑक्सीजन और आईसीयू बेड जैसी तैयारियों पर व्यापक दिशानिर्देश तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी अगले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट दे सकती है, जिसके बाद युद्धस्तर पर तैयारी शुरू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here